छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के द्वारा दी गई संवेदना राशि….1.51 लाख रुपए दिये…. सहायक शिक्षक भोगीलाल पटेल के परिजनों को दिये संवेदना राशि…। चमन बहार

Condolences amount given by Chhattisgarh State United Teachers Association….Rs 1.51 lakh given….Condolence amount given to the family members of assistant teacher Bhogilal Patel.

कसडोल ‌‌‌।

छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ कसडोल के शिक्षकों ने अपने साथी की परिवार के बुरे समय में एक अहम मदद लगातार करते देखा जा सकता है, अभी तक कई स्वर्गीय शिक्षकों के परिवारों का संवेदना राशि देकर मदद किया जा रहा है कसडोल शिक्षक संघ द्वारा बुरे समय में अहम भूमिका निभाई जा रही है।

सहायक शिक्षक भोगीलाल पटेल के परिवार को संवेदना राशि 1 लाख 51हजार रुपए दिये इस दुख के घड़ी में शिक्षक अपने स्वर्गीय साथी शिक्षक की मदद कर रहे हैं यह पहला संघ जो इस प्रकार की काम कर रही है। स्वर्गीय सहायक शिक्षक भोगीलाल पटेल प्राथमिक शाला बया में पदस्थ थे जो कि उनका ग्राम गड़बेडा़ जिला महासमुन्द का रहने वाला है।

इसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के शिक्षक नंदलाल देवांगन जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार, अजय वर्मा जिला सचिव, ईश्वरी प्रसाद चौहान ब्लॉग अध्यक्ष, राजेन्द्र पटेल ब्लॉक उपाध्यक्ष, अश्विनी डडसेना ब्लॉक सचिव, दिनेश श्रीवास संकुल संयोजक,महावीर साहू वरिष्ठ शिक्षक, राजेश देवांगन ब्लॉक कोषाध्यक्ष, चंद्र कुमार ठाकुर प्रधानपाठक,जनकराम दीवान प्रधानपाठक,ललित निर्मलकर संकुल संयोजक, निरंजन सिदार संकुल संयोजक, रोहित कुमार पटेल नेगड़ा ,रोहित कुमार पटेल गिधौरी शिक्षक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!