CG: कम्प्यूटर आपरेटर बर्खास्त….शराब पीकर सरकारी काम घोर लापरवाही…धान खरीदी केन्द्र मे कम्प्यूटर आपरेटर बर्खास्त…। चमन बहार

Computer operator sacked.. Government work grossly negligent after drinking alcohol. Computer operator sacked at paddy procurement center.

बालोद।

शराब पीकर सरकारी काम में लापरवाही बरने वाले धान खरीदी केंद्र डौंडी के कम्प्यूटर ऑपरेटर कपिल कुमार चिंडा को बर्खास्त कर दिया गया है, शासन की महत्वपूर्ण योजना धान खरीदी में किसी प्रकार से कोई दिक्कत न हो, इसके चलते उप पंजीयक सहकारी राजेंद्र राठिया ने यह कार्रवाई की, कृतेश कुमार गौर को कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य सौंपा गया है।

किसानों ने कम्प्यूटर आपरेटर की शिकायत की थी, इस दौरान 2 घंटे तक कम्प्यूटर आपरेटर का ड्रामा चला था, शराब पीकर काम करने के कारण किसानों को धान का टोकन लेने में काफी दिक्कत हुई थी, इसके बाद नोडल अधिकारी कुसुम ठाकुर ने शुक्रवार को डौंडी धान खरीदी केंद्र पहुंचकर पूरे मामले का पंचनामा तैयार किया था, जिसके बाद देर रात कपिल कुमार चिंडा की सेवा समाप्त कर दी गई।

error: Content is protected !!