ग्राम पंचायत खैरा (क) के नव युवा गणेश उत्सव समिति महामाया पारा में मंगलवार को रंगारंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि कसडोल विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रबल दावेदार गोरेलाल साहू , अंजीव जायसवाल व विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता छोटेलाल साहू, समन्वयक राजीव गांधी मितान कसडोल विधानसभा चंद्रमौली शर्मा , मंडी उपाध्यक्ष खुशीलाल साहू, इच्छाराम रात्रे थे। इस डांस प्रतियोगिता में सामूहिक डांस मे प्रथम 10001रु. रायगढ़ से भोला डांस ग्रुप ने जीता , द्वितीय 7001रु. धाना भटगांव ने जीता, तृतीय 5001 रु. बम्लेश्वरी ग्रुप रायगढ़ ने जीता, चतुर्थी 3001 रु. मन के गीत ग्रुप खर्री ने जीता वही पंचम पुरुस्कार 1001 रु.खतरनाक डांस ग्रुप महराजी ने जीता।
वह एकल, युगल डांस में बलौदाबाजार की दीपाली ने प्रथम पुरस्कार 4001रु. जीता, द्वितीय पुरस्कार 3001रु. विश्वमोहिनी भाटापारा ने जीता, तृतीय पुरस्कार 2001रु.शांति देवी कोरबा ने जीता, प्रेमलता निठोरा ने चतुर्थ पुरस्कार 1001 रु. जीता वही अंतिम पुरस्कार कोहिनूर भिलौनी ने पंचम पुरुस्कार 501 रु.जीता।
इस डांस प्रतियोगिता को देखने क्षेत्र के हजारों लोगों की खैरा ग्राम में जुटी हुई थी लोगों ने डांस का आनन्द भरपूर लिया। पुरस्कार जीतने के बाद डांसरों के चहरे खुशी से खिल उठा।
दिनेश देवांगन। रायपुर। इस वक्त सबसे बड़ी खबर निकल कर आ रही है कि छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को बनाए गए हैं। तीन पर्यवेक्षकों और विधायकों की बैठक में लिया गया फैसला। छत्तीसगढ़ को पहले आ
बलौदाबाजार।कृषि विभाग द्वारा जिले में लगातार उर्वरक विक्रय केन्द्रों में छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में उप संचालक कृषि के अगुवाई में उर्वरक निरीक्षक एवं जिला स्तरीय निरीक्षण टीम द्वारा
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर ने सीएमएचओं डॉ. एस.आर. बंजारे, राजस्व अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने पर कंटेनमेन्ट नियमों का कड़ाई से पालन करवाएं। कोरोना संक्रमण