ग्राम पंचायत खैरा (क) के नव युवा गणेश उत्सव समिति महामाया पारा में मंगलवार को रंगारंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि कसडोल विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रबल दावेदार गोरेलाल साहू , अंजीव जायसवाल व विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता छोटेलाल साहू, समन्वयक राजीव गांधी मितान कसडोल विधानसभा चंद्रमौली शर्मा , मंडी उपाध्यक्ष खुशीलाल साहू, इच्छाराम रात्रे थे। इस डांस प्रतियोगिता में सामूहिक डांस मे प्रथम 10001रु. रायगढ़ से भोला डांस ग्रुप ने जीता , द्वितीय 7001रु. धाना भटगांव ने जीता, तृतीय 5001 रु. बम्लेश्वरी ग्रुप रायगढ़ ने जीता, चतुर्थी 3001 रु. मन के गीत ग्रुप खर्री ने जीता वही पंचम पुरुस्कार 1001 रु.खतरनाक डांस ग्रुप महराजी ने जीता।
वह एकल, युगल डांस में बलौदाबाजार की दीपाली ने प्रथम पुरस्कार 4001रु. जीता, द्वितीय पुरस्कार 3001रु. विश्वमोहिनी भाटापारा ने जीता, तृतीय पुरस्कार 2001रु.शांति देवी कोरबा ने जीता, प्रेमलता निठोरा ने चतुर्थ पुरस्कार 1001 रु. जीता वही अंतिम पुरस्कार कोहिनूर भिलौनी ने पंचम पुरुस्कार 501 रु.जीता।
इस डांस प्रतियोगिता को देखने क्षेत्र के हजारों लोगों की खैरा ग्राम में जुटी हुई थी लोगों ने डांस का आनन्द भरपूर लिया। पुरस्कार जीतने के बाद डांसरों के चहरे खुशी से खिल उठा।
बागबाहरा। ग्राम करमापटपर बागबाहरा खुर्द स्थित फार्च्यून फाउंडेशन समाज सेवी संस्था द्वारा संचालित फार्च्यून नेत्रहीन ऊमा विद्यालय की पूर्व छात्रा ईश्वरी निषाद पुत्री छबिलाल निषाद, निवासी ग्राम सम्हर ने
Police caught firecrackers worth 9.56 lakh….49 cartoon crackers confiscated…2 accused arrested…. महासमुंद। जिले के समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर
2 show cause notice to hostel superintendent… notice issued due to negligence in government work…. Chaman Bahar अंबिकापुर। कार्य में लापरवाही बरतने के कारण सहायक आयुक्त जे आर नागवंशी के द्