CG: कलेक्टर रानू साहू ने किया सड़क निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण…. सड़क निर्माण में लगे टीमों की संख्या बढ़ाएं और गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा करना है काम-कलेक्टर रानू साहू…। चमन बहार

Collector Ranu Sahu did a surprise inspection of road construction work… Increase the number of teams engaged in road construction and complete the work quickly with quality – Collector Ranu Sahu

रायगढ़।

कलेक्टर रानू साहू ने पुसौर विकासखंड के अंतर्गत चल रहे सड़क निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा भी इस दौरान साथ रहे।

कलेक्टर श्रीमती साहू ने पुसौर विकासखंड में सूपा से कुर्रुभांठा तक निर्माणाधीन मार्ग के निरीक्षण में पहुंची। यहां उन्होंने चल रहे डीबीएम और ड्रेनेज के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। यह सड़क एडीबी के द्वारा बनवाई जा रही है। प्रभारी अधिकारी ने बताया कि सड़क में 12 कि.मी. डीबीएम हो गया है और 12 कि.मी. डबल्यूएमएम का काम किया जा चुका है। सड़क में लेयरिंग का काम किया जा रहा है। कलेक्टर साहू ने काम की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि काम तेजी से पूरा किया जाना है। कार्य की गति बढ़ाने टीम की संख्या तत्काल बढ़ाएं। साथ ही काम की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

इस दौरान एसडीएम रायगढ़ गगन शर्मा, सीईओ जनपद पंचायत महेश पटेल, तहसीलदार पुसौर एन.के.सिन्हा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास टी.के.जाटवर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!