CG- आचार संहिता लागू ब्रेकिंग : उप चुनाव का ऐलान… आचार संहिता लागू… कब वोटिंग- कब नतीजे… पढ़ें पूरी खबर… । चमन बहार
रायपुर।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 80 भानुप्रतापपुर के लिए उप निर्वाचन के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। भानुप्रतापपुर विधानसभा की सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिला उत्तर बस्तर कांकेर, जिसके अंतर्गत भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र आता है, में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 80, भानुप्रतापपुर में 256 मूल मतदान केंद्र हैं, जिनमे से 17 शहरी क्षेत्र में एवं 239 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हैं। कुल 243 पोलिंग स्टेशन लोकेशन हैं, जिनमे से 15 शहरी क्षेत्र में एवं 228 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हैं। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 5 संगवारी मतदान केंद्र होंगे, जो महिला मतदान दलों द्वारा संचालित होगा 5 आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए जाएंगे।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देश अनुसार मतदान केंद्र में अधिकतम मतदाताओं की संख्या को 1500 तक रखा गया है। विधानसभा निर्वाचन-2018 के दौरान इस निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या 256 थी।