CG : मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले का आज CM करेंगे शुभारंभ…. CM के आगमन और कार्यक्रम की तैयारी का अधिकारियों ने लिया जायजा…कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड, कलेक्टोरेट, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया निरीक्षण ….। चमन बहार

राजनांदगांव।

राजनांदगांव जिले से अलग होकर बनाए जा रहे राज्य के 29वें जिले का आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल विधिवत शुभारंभ करेंगे। मोहला में आयोजित कार्यक्रम का संसदीय सचिव श्री इंद्रशाह मंडावी, दुर्ग संभाग आयुक्त श्री महादेव कावरे, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर सहित मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के ओएसडी श्री एस जयवर्धने सहित अधिकारियों ने कार्यक्रम आयोजन की तैयारी का जायजा लिया। संभाग आयुक्त श्री महादेव कावरे ने यहां मुख्यमंत्री की आगमन को लेकर बनाए गए हेलीपैड, मुख्य मंच, कार्यक्रम स्थल सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। संभागायुक्त ने कहा कि क्षेत्र की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग मूर्त रूप लेने जा रहा है।

यह क्षेत्र की जनता के लिए ऐतिहासिक और उल्लेखनीय क्षण साबित होगा। इसके लिए उन्होंने बड़ी संख्या में क्षेत्र की जनता की कार्यक्रम स्थल पर शामिल होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए पार्किंग स्थल, कार्यक्रम में आने वाले क्षेत्र की जनता के लिए बैठक व्यवस्था सहित अन्य सुविधा संसाधन की जानकारी लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर डोमन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर ने कार्यक्रम आयोजन के लिए की गई व्यवस्था की जानकारी दी।

निरीक्षण के दौरान मोहला- मानपुर विधायक एवं संसदीय सचिव श्री इंद्रशाह मंडावी ने कार्यक्रम आयोजन से जुड़ी सभी बारीकियों की जानकारी से अवगत होकर कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जरूरी मार्गदर्शन और निर्देश दिए।

error: Content is protected !!