बच गई सीएम भूपेश कि कुर्सी….. पढ़ें नई दिल्ली की दिन भर बैठक में क्या हुई….

रायपुर। छत्तीसगढ़ का सियासी संकट टल गया है, दिल्ली में कांग्रेसियों का शक्ति प्रदर्शन काम कर गया,सीएम भूपेश बघेल की कुर्सी फिलहाल बच गई है, वो मुख्यमंत्री बने रहेंगे, अब भूपेश बघेल, विधायकों और महापौर समेत कांग्रेसियों के चेहरे पर मुस्कान दिख रही है।एआईसीसी में बधाइयां गूंज रही है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद कहा कि मैंने हमारे नेता को सब कुछ बता दिया है, राजनीतिक के साथ-साथ राज्य प्रशासनिक चर्चा भी हुई, अंत में मैंने राहुल गांधी से छत्तीसगढ़ आने का अनुरोध किया, उन्होंने सहर्ष निमंत्रण स्वीकार कर लिया है, वह अगले सप्ताह यहां आएंगे,सीएम भूपेश ने कहा कि नेता राजनीतिक, योजनाओं और प्रदेश के बारे में चर्चा हुई, सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ मामले में पीएल पुनिया ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है,अपनी बात आलाकमान से कह दी है,राहुल गांधी को छग आने के लिए निमंत्रण दिया है, राहुल गांधी पौने तीन साल के कार्यों को लेकर दौरा करेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थन में 55 विधायक AICC के दफ्तर में डटे हुए थे, विधायकों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थन में पत्र भी लिखवाए गए, ये पत्र आलाकमान तक भेजे गए, बघेल के नेतृत्व में बेहतर कार्य किए जाने का हवाला पत्र में दिया गया, आने वाले दिनों में बघेल को ही मुख्यमंत्री बनाएं रखने की मांग विधायकों ने की थी।

error: Content is protected !!