CG BIG NEWS: CM भूपेश बघेल ने दिया आज बलौदाबाजार जिलें को बड़ी सौगात… टुण्डरा एवं सोनाखान तहसील कार्यालय के नवीन भवन का हुआ लोकार्पण…राजस्व प्रकरणों के लिए नवीन ऑनलाइन पोर्टल का भी किया शुभारंभ …।चमन बहार
राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त के रूप में जिले के 1 लाख 68 हजार से अधिक किसानों को 97 करोड़ 46 लाख रूपए से अधिक जारी
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत 15 हजार 810 हितग्राहियों को 3 करोड़ 16 लाख 20 हजार रूपए की प्रथम किस्त मुख्यमंत्री ने की जारी
गौधन न्याय योजना अंतर्गत पशुपालकों,महिला समूहों और गोठान समितियों को 19 लाख 36 हजार रुपये से अधिक का हुआ भुगतान
बलौदाबाजार।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष मोतीराम साहू,उपाध्यक्ष नंदकुमारी साहू,स्थानीय पार्षद गण कलेक्टर रजत बंसल,अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने टुण्डरा तहसील कार्यालय के नवीन भवन का फीता काटकर प्रवेश किया। टुण्डरा नवीन तहसील बनने से स्थानीय नागरिकों एवं आस पास के ग्रामीणों में खुशी की लहर है। टुण्डरा के किसान राजेश साहू ने कहा की कई बार तहसील के छोटे मोटे कार्य के लिए हमे कसडोल जाना पड़ता था। जिससे हमें आर्थिक एवं मानसिक रूप से नुकसान होता था।
लाभांवित योजना ….