चिंत पूजा : कटगी में पहली बार हो रही चिंत पूजा… विक्की एजेंसी द्वारा कराया जा रहा आयोजन… प्रतिदिन सैकड़ों-हजारों श्रद्वालुओं की भीड़ पहुंच रही है… जाने क्या है चिंत पूजा ?…। चमन बहार
आदर्श ग्राम पंचायत कटगी मे पहली बार हो रही रंगीन चिंत पूजा, कटगी ग्राम जो देवांगन यानी कोस्टा समाज के लोग बहुतयत संख्या में निवास करते हैं यहां पहली बार रातमय, महंकाल की रंगीन चिंत पूजा कराई जा रही है जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों -हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे रहे हैं।
पहली बार हो रही रंगीन चिंत पूजा…
कटगी ग्राम में पहली बार यह पूजा हो रही है जो 2 मार्च से प्रारंभ हुई है, यह आयोजन कटगी के परस देवांगन के परिवार के द्वारा कराया जा रहा है जो विक्की एजेंसी के संचालक है वही उनके बेटे लक्की देवांगन, विक्की देवांगन, विकास देवांगन व बेटी नंदिनी देवांगन है यह आयोजन परस देवांगन के धर्मपत्नी केशरी बाई देवांगन ने मां परमेश्वरी की मन्नत के लिए कराई जा रही है।
क्या है रंगीन चिंत पूजा ?
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह रातमय, महंकाल का रंगीन चिंत पूजा कराई जा रही है इनमें जानकारी के अनुसार 18 बकरा और 118 मुर्गा की बलि प्रथा होती है जिसके बाद ही यह चिंत पूजा सफल माना जाता है यह पूजा 2 मार्च से 6 मार्च तक होगी। देवांगन समाज की कुल देवी मां परमेश्वरी को माना जाता है।
प्रतिदिन सैकड़ों हजारों लोगों की भीड़ जुट रही…
आपकों बता दें कि देवांगन समाज का यह प्रमुख पूजा माना जाता है जो कटगी में पहली बार हो रही है जिसके कारण आसपास व दूर-दूर तक के देवांगन समाज के श्रद्धालु पहुंच रहे हैं वही भोजनालय की व्यवस्था विक्की एजेंसी द्वारा संचालित कराया जा रहा है ।
CG: Anganwadi worker missing for three years continues to get salary, game of loot in the name of Anganwadi… know the whole matter सरकार भले ही बच्चों को कुपोषड से बचाने करोड़ों खर्च कर रहीं हैं
CG: 12th class student died in a road accident… The student was going to appear for 12th class examination, during this accident…. Chaman Bahar रायगढ़। जिले में एक सड़क हादसे में छात्रा की
दंतेवाड़ा।दंतेवाड़ा जिले के दंतेवाड़ा तहसील के हल्का नंबर 11 ग्राम कुम्हार रास में पदस्थ महिला पटवारी लल्ली मेश्राम ने एसडीएम व तहसीलदार दंतेवाड़ा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल से इच्छा