CG ब्रेकिंग : इस तारीख को कसडोल विधानसभा क्षेत्र मे आ सकते हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल… करेंगे कई बड़ी-बड़ी घोषणा..। चमन बहार

Chief Minister Bhupesh Baghel can come to Kasdol assembly constituency on this date… will make many big announcements.

दिनेश देवांगन.चमन बहार MEDIA 24X7

कसडोल।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के चलते कसडोल विधानसभा के देवरीकला, मल्दा,छेछर,भदरा इन गांवों के किसी एक गांव मे हेलिकॉप्टर के द्वारा मुख्यमंत्री आ सकते है वही बता दें कि यह जानकारी विश्वसनीय सूत्रों के द्वारा मिली है कि 20 दिसम्बर को देवरीकला ग्राम मे आने की संभावना बन रही है।

लोगों का मानना है मड़कड़ा और देवरी मे बनने जा रही पुल (सेतु) जो पूरा होने लगेगी क्षेत्र के लोगों को उम्मीद है कि यह सेतु निर्माण कार्य मे तेजी और राशि भी स्वीकृत की जा सकती है। साथ ही क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर जमीन स्तर पर लोगों से सवाल करेंगें और आम जनता की परेशानियों से रुबरु होंगे। इसके साथ ही क्षेत्र के लिए कई बड़ी-बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं, जैसे कि कटगी मे कालेज, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, सड़क और गांव की एक मांग भी है कि कटगी जोंक नदी पर चैक डैम बनने की स्वीकृति कर सकते है। क्योंकि कटगी के ग्रामीणों को हर साल गर्मी के दिनों मे पानी की काफी किल्लत होती हैं गांव की जलस्तर काफी नीचे चली जाती है इसी जलस्तर को बेहतर बनाने के लिए चैक डैम का निर्माण करने से जलस्तर मे बढ़ोतरी होगी।

कटगी के लोगों सालों की मांग है कि कटगी को उप तहसील का दर्जा मिल सके अब देखना यह होगा की मुख्यमंत्री की घोषणा मे कटगी उप तहसील बनती है ?

error: Content is protected !!