छत्तीसगढ़: विश्वविद्यालय की परीक्षाएं अब ऑनलाइन… छात्रों में खुशी की लहर… पढ़ें पूरी खबर चमन बहार के साथ….
रायपुर । यह लगभग तय माना जा रहा है कि अगले माह होने वाली विश्वविद्यालयीन परीक्षाएं ऑनलाइन ही ली जाएंगी । इसे लेकर सीएम भूपेश बघेल के निर्देशों के बाद मंत्रालय में देर रात तक काम हुआ । और इसका एक प्रस्ताव शनिवार को सीएम को सौंप दिया गया । सीएम के मुंबई दौरे से लौटने के बाद आज या कल विधिवत आदेश जारी कर दिए जाएंगे ।
मिली जानकारी के अनुसार सत्ताधारी कांग्रेस के युवा संगठन ने रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति को पिछले दिनों एक ज्ञापन सौंपा था । इसमें छात्र संगठन ने कोरोनाकाल की तरह इस साल भी महाविद्यालयीन परीक्षाएं ऑनलाइन लेने की मांग की थी । इस पर रविवि कुलपति ने उच्च शिक्षा आयुक्त से मार्गदर्शन मांगा था । आयुक्त ने प्रस्ताव उच्च शिक्षा मंत्री को भेजा था ।
अभी यह प्रक्रिया चल ही रही थी कि छात्रों के एक दल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री बघेल से मुलाकात कर आदेश कराने की मांग की । इस पर सीएम ने एक – दो दिन में फैसला लेने का आश्वासन दिया ।
इसके बाद सीएम , और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के निर्देशों के बाद शुक्रवार को विभागीय अमला आनन फानन में मंत्रालय पहुंचकर ऑनलाइन एक्जाम का प्रस्ताव तैयार किया । सूत्रों के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा का यह फैसला यूजीसी के ताजा निर्देशों के खिलाफ होगा ।
यूजीसी ने इस साल के लिए ऑफलाइन परीक्षा लेने के निर्देश जारी किए थे । 31 मार्च के बाद कोरोनाकाल की सारी पाबंदियां हटा लिए जाने की स्थिति में ऑफलाइन परीक्षा ली जा सकती थी , लेकिन सरकार ने यह नया फैसला करने ने जा रही है ।
बीते दो वर्षों के दौरान ऑफलाइन और ऑनलाइन परीक्षाओं में शामिल , और पास होने वाले छात्रों की संख्या को लेकर मामला विधानसभा के बजट सत्र में गुंजा था । इस मामले में स्पीकर चरणदास महंत ने भी उच्च शिक्षा मंत्री से आंकड़े पेश करने कहा था ।