छत्तीसगढ़ : तेज बारिश के कारण बह गया सड़क… डेढ़ दर्जन गांवों का आवागमन ठप…। चमन बहार
Chhattisgarh: The road was washed away due to heavy rains… the traffic of one and a half dozen villages came to a standstill…
कोरबा।
कोरबा जिले में पिछले दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण जिले के ग्रामीण अंचल की एक सड़क बह गई है। सड़क का एक हिस्सा बह जाने के कारण इस पर आधारित लगभग डेढ़ दर्जन गांवों का संपर्क आवागमन के लिये कट गया है।
पाली विकासखंड के पोड़ी-पाली मार्ग में गुंजन नाला पर निर्मित अस्थाई सड़क का एक हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह गया। पिछले वर्ष भी यह सड़क बह गई थी। सड़क बह जाने के कारण पोड़ी और पाली के मध्य आवागमन के लिए ग्राम वासियों को लंबी दूरी ग्राम लाफा होते हुए तय करनी पड़ेगी।