छत्तीसगढ़- सड़क हादसा : ट्रक ने दो लोगों को ली चपेट में… देखें तस्वीर…। चमन बहार
नवापारा-राजिम ।
वही बताया जा रहा था कि मृतक की पहचान बीजेपी कार्यकर्ता और बीमा एजेंट मुकेश ठाकुर ग्राम कोपरा और उसका साथी प्रवीण साहू तोरला निवासी जो ग्राम कुरूद अपने बीमा के काम से जा रहे थे।
ये दुलना के पास पहुंचे ही थे कि ट्रक की चपेट में आ गए। ट्रक बाईक को चपेट में लेते हुए बिजली पोल से जा टकराया, जिससे पोल पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में प्रवीण साहू की मौके पर ही मौत हो गई ,वही घायल मुकेश को अस्पताल ले जाया गया। जहां कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गई।