छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम : बहुमत अब भाजपा की ओर… CM भूपेश बघेल आगे…कौन कहां से आगे,कहां कौन हैं पीछे…देखें लाइव…। चमन बहार

Chhattisgarh Election Result: Majority now towards BJP… CM Bhupesh Baghel is ahead… Who is ahead from where, where who is behind… Watch live…. Chaman Bahar

दिनेश देवांगन.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझान आने शुरू हो गए हैं। चौथे चरण के वोटिंग के बाद भाजपा सत्ता में वापसी करती दिख रही है। भाजपा 51 सीटों और कांग्रेस 39 सीटों पर आगे है। वहीं डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत सहित 7 मंत्री पीछे चल रहे हैं। हालांकि सीएम भूपेश बघेल एक बार फिर आगे निकल गए हैं।

सीट मुकाबला आगे/पीछे

कोटारेणु जोगी (जेसीसीजे) v/s प्रबल प्रताप सिंह (भाजपा) v/s अटल श्रीवास्तव (कांग्रेस)प्रबल प्रताप सिंह 6000 वोट से आगेकोंटाकवासी लखमा (कांग्रेस) v/s सोयम मुक्का (भाजपा) v/s मनीष कुंजाम (निर्दलीय)कवासी लखमा 504 वोट से आगे निकलेछत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, मंत्री अमरजीत भगत, मोहम्मद अकबर, कवासी लखमा, रवींद्र चौबे, जय सिंह अग्रवाल, रुद्र कुमार पीछे चल रहे हैं।

error: Content is protected !!