छत्तीसगढ़: इस कारण हो रही है बिजली गुल…. मेंटेनेंस के नाम शुरू हो गई बिजली कटौती..…
छत्तीसगढ़ सरकार अब राजस्थान को कोयला देगी….
ज्ञात हो कि इस वर्ष गर्मी अप्रैल माह से ही अपना असर दिखा रही है , ऐसे में राहत भरी ठंडी हवा के लिए भी प्रदेश के लोग तरस रहें हैं, मेन्टेन्स के नाम पर भरी दोपहर और गरम रात्रि में 1 से लेकर 3 घण्टे तक की कटौती की जा रही है ।
जहाँ एक ओर छत्तीसगढ़ सरकार राजस्थान को बिजली उत्पादन के लिए कोयला देने के लिये प्रदेश के जंगल कटवाने की शुरुआत कर दी है। हसदेव बेसिन के कोयला खदान जो कि वनों से लदे हुए हैं, उन्हें काटकर साफ किया जा रहा है ।
इस सौदे से प्रदेश के हरे भरे जंगल काटे जा रहें हैं, इससे प्रदेश को प्राकृतिक रूप से नुकसान उठाने को तैयार होना होगा ।केंद्रीय वाह वाही और तुष्टीकरण के लिए प्रदेश के लोगों को आगे चलकर भारी कीमत चुकानी होगी ।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ केवल दो चीजों के कारण ही फेमस है एक तो खनिज और दूसरी नक्सलियों के लिए ही छत्तीसगढ़ जानी जाती है यह सीएम भूपेश बघेल ने अपने भाषण में कहा था।
कांग्रेस सरकार को छत्तीसगढ़ की जनता तरह-तरह की गालियां दे रही है क्योंकि इतनी भयानक गर्मी में मेंटेनेंस के नाम पर लगातार बिजली कटौती की जा रही है जो काफी समस्या की बात है आज के समय में बिजली के बिना कोई भी उपकरण नहीं चलती है। लोग कह रहे हैं कि बिजली बिल हाफ और सप्लाई भी हाफ। वही