छत्तीसगढ़ : नए राशन कार्डों का वितरण शुरू…नए रंग रूप और स्वरुप के साथ राशन कार्ड में हुआ ये बड़ा बदलाव, जिलों में शुरु हुआ वितरण…। चमन बहार

रायपुर।

छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड अब नए कलेवर में राशन कार्ड नजर आएगा। राशन कार्ड की नई तस्वीर सामने आई है। जिसमें पीएम के साथ सीएम और खाद्य मंत्री दिख रहे हैं। इससे पहले पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व खाद्ध मंत्री अमरजीत भगत का तस्वीर बनी हुई थी। वहीं अगर राशन कार्ड के डिजाइन में कुछ अंतर देखा जा सकता है।

बता दें, 40 हजार नए राशन कार्डों का वितरण होगा। नए राशन कार्ड में ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ लिखा हुआ है। कांग्रेस सरकार में खाद्य सुरक्षा का नारा “खाद्य सुरक्षा का नारा छोटा परिवार हमारा” लिखा गया था। साथ ही पिछली सरकार में तिरंगे के रंग कार्ड छपा हुआ था।

राजधानी रायपुर के अलग-अलग जॉन ऑफिस में नए राशन कार्ड का वितरण किया जा रहा है। रायपुर के जॉन 3 में नए राशन कार्ड लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं। राशनकार्ड नवीनीकरण के बाद आज से कार्ड का वितरण शुरू हो गया है।

error: Content is protected !!