छत्तीसगढ़ : जंगली हाथी की मौत… रेंजर नें बताया मौत का कारण… । चमन बहार

Chhattisgarh: Death of wild elephant… Ranger told the cause of death…

जशपुर।

जशपुर में फिर से एक हाथी की मौत की खबर मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बगीचा वन परिक्षेत्र के कुरडेग में बीती रात एक नर हाथी की मौत हो गई है। बगीचा वन परिक्षेत्र के रेंजर अशोक सिंह ने बताया कि खेत में विचरण कर रहा हाथी करेंट की चपेट में आ गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई है।

खेत में करेंट तार बिछाया गया था।आपको बता दें कि जिले के वनाच्छादित क्षेत्रों में इन दिनों हाथियों का डेरा लगा हुआ है। 20 – 25की झुंड में हाथी बगीचा क्षेत्र के पाठ इलाके में विचरण करते देखे गए थे।अनुमान है कि मृत हाथी उसी दल का है‌।

घटना की सूचना मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुंच गया है विभाग के बड़े अधिकारी भी थोड़ी देर में मौके पर पहुंचने वाले हैं।

error: Content is protected !!