छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण का मतदान हो चुका है। प्रदेश में प्रथम चरण के 20 सीटों में आज मतदान हुआ है। इसमें दो प्रमुख राष्ट्रीय दलों के तीन प्रत्याशी ऐसे हैं जो आज खुद को वाट नहीं दे पाए। लगभग हर चुनाव में ऐसा ही होता है। इनमें से दो तो आज मतदान ही नहीं कर पाए हैं।राज्य की पहले चरण की 20 सीटों पर कई दिग्गजों का राजनीतिक भविष्य आज ईवीएम में कैद हो गया है।
इन दिग्गजों में मौजूदा सरकार के तीन मंत्री भी शामिल हैं। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार के 4 पूर्व मंत्री सहित अन्य शामिल हैं। इन दिग्गजों में दो नाम ऐसे हैं जो आज खुद को वोट नहीं दे पाए हैं।
पहले चरण के जो दो दिग्गज प्रत्याशी खुद को वोट नहीं दे पाए उनमें पहला नाम पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का है। वहीं, दूसरा नाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मौजूदा सरकार में मंत्री मोहम्मद अकबर का है और तीसरा नाम राजनांदगांव सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन का है। तीनों नेता आज खुद को वोट नहीं दे पाए। डॉ. रमन ने तो फिर भी मतदान किया, लेकिन अकबर और देवांगन तो आज मतदान भी नहीं कर पाए।
Shivering cold is about to start in Chhattisgarh… Fog and cold wave will show effect… Read full news… रायपुर। राज्यों में अब ठंड का असर दिखने लगा है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबार
कवर्धा। कबीरधाम जिले के कुछ विकासखंडों में अधिक बेमौसम बारिश तथा कुछ जगहों में ओलावृष्टि होने की सूचना मिल रही है। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर कृषि विभाग ने बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि स
What kind of financial cooperation is this? Kasdol BEO once again in headlines… openly demanding money! कसडोल। छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा स्तर एवं गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रति वर्ष करोड़ो का बजट स्वी