छत्तीसगढ़: 6 नई तहसीलें – प्रदेश में 6 नई तहसीलें का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया घोषणा …. 11 नवीन अनुविभागीय कार्यालयों की भी की जाएगी स्थापना…. देखिए 6 नई तहसीलों की सूची…. पढ़िए बजट की बड़ी घोषणाएं….
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज विधानसभा में वर्ष 2022 -23 के लिए बजट प्रस्तुत किए। देश में पहली बार गोधन से बने ब्रीफकेस में बजट पेश हुआ। प्रदेश में 6 नई तहसीलें देवकर , भिम्भोरी, जरहागांव, दीपका , भैंसमा, और कोटाडोल स्थापित की जाएंगी। 6 नवीन तहसीलों हेतु 84 पदों के सेटअप का प्रावधान। पंचायत क्षेत्र में खदान संचालित करने हेतु ग्राम पंचायत की सहमति आवश्यक।
11 नवीन अनुविभागीय कार्यालयों की की जाएगी स्थापना। मालखरौदा, बलरामपुर , राजपुर, धमधा, भोपालपटनम, भैरमगढ़ ,बागबाहरा ,भरतपुर , खड़गवां-चिरमिरी ,तिल्दा -नेवरा और सहसपुर -लोहारा में अनुविभागीय कार्यालय हेतु 77 पदों के सेटअप का प्रावधान।नगरीय निकायों को जल आवर्धन योजना हेतु 380 करोड़ का प्रावधान ।
कोरबा ,दंतेवाड़ा , सक्ति, शिवरीनारायण एवं चंद्रपुर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापना हेतु 20 करोड़ का प्रावधान।
विधायक निधि की राशि दो करोड़ से बढ़ाकर 4 करोड़ किए जाने की घोषणाविधायक निधि की राशि दो करोड़ से बढ़ाकर 4 करोड़ किए जाने की घोषणा।
जिला पंचायत विकास निधि योजना में 22 करोड़ का प्रावधान।
जनपद पंचायत विकास निधि योजना में 66 करोड़ का प्रावधान।
जिला पंचायत जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों के मानदेय में की गई वृद्धि।
जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 15000 से बढ़ाकर 25000 किया गया।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष का मानदेय 10000 से बढ़ाकर 15000 किया गया।
जिला पंचायत सदस्य का मानदेय 6000 से बढ़ाकर 10000 प्रति माह किया गया।
पढ़िए बजट 2022-23 महत्वपूर्ण घोषणाएं ….
पंचायत क्षेत्र में खदान संचालित करने हेतु ग्राम पंचायत की सहमति आवश्यक।विधायक निधि की राशि दो करोड़ से बढ़ाकर 4 करोड़ किए जाने की घोषणा।हिंदी माध्यम के 32 स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रारंभ करने की घोषणा।जिला पंचायत विकास निधि योजना में 22 करोड़ का प्रावधान
जनपद पंचायत विकास निधि योजना में 66 करोड़ का प्रावधान
जिला पंचायत जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों के मानदेय में की गई वृद्धि।जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 15000 से बढ़ाकर 25000 किया गया।जिला पंचायत उपाध्यक्ष का मानदेय 10000 से बढ़ाकर 15000 किया गया।जिला पंचायत सदस्य का मानदेय 6000 से बढ़ाकर 10000 प्रति माह किया गया।खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने राजीव युवा मितान क्लब के लिए
75 करोड़ का प्रावधान ग्रामीण क्षेत्रों में 11664 एवं नगरीय क्षेत्रों में 1605 क्लबों का किया जाएगा गठन रायपुर के लाभांडी में निर्माणाधीन टेनिस अकादमी में सेटअप एवं फर्नीचर उपकरण हेतु 1करोड़ 70 लाख का प्रावधान
रैली ककून का संग्रहण कर राज्य में ही धागा उत्पादन एवं प्रसंस्करण की व्यवस्था की जाएगी। धागा उत्पादन एवं प्रसंस्करण की व्यवस्था हेतु मुख्यमंत्री रेशम मिशन की शुरुआत की घोषणा।पोस्ट यार्न गतिविधियों के लिए सामान्य सुविधा केंद्र की स्थापना की घोषणा।मेडिकल कॉलेज रायपुर में स्नातक छात्र छात्राओं के हॉस्टल निर्माण तथा कर्मचारियों के आवास निर्माण हेतु 10.50 करोड़ का प्रावधान।खैरागढ़ में 50 बिस्तर सिविल अस्पताल के भवन निर्माण हेतु प्रावधान।
जगरगुंडा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अहिवारा में एनआरसी की स्थापना हेतु 45 पदों का सृजन।अंबिकापुर एवं कांकेर मेडिकल कॉलेज में उपकरण क्रय हेतु 37 करोड़ का प्रावधान।रायपुर मेडिकल कॉलेज में कार्डियोवैस्कुलर एवं थोरेसिक सर्जरी विभाग में डेढ़ सौ पदों के सृजन हेतु प्रावधान।
छात्रों को CM भूपेश ने दी बड़ी सौगात व्यापमं एवं छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में राज्य के स्थानीय प्रतिभागियों का परीक्षा शुल्क माफ। मुख्यमंत्री ने बजट में छतीसगढिया परीक्षार्थियों को बड़ी सौगात दी हैं।
अब व्यापम, पीएससी जैसी भर्ती परीक्षाओं के लिये कोई भी फीस परीक्षार्थियों को नही देनी होगी। यह सौगात मुख्यमंत्री ने सिर्फ छतीसगढ के मूल निवासी छात्रो के लिये दी हैं। अर्थात छतीसगढ़ के बाहर के परीक्षार्थियों को पीएससी परीक्षा के लिये फीस भरनी पड़ेगी।
पुरानी पेंशन योजना लागू करने किया ऐलान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट पेश करते हुए छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों, अधिकारियों को बड़ा सौगात दिया। उन्होंने पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू करने की घोषणा की।
इस योजना से 2004 के बाद भर्ती दो लाख 96 हजार अधिकारी, कर्मचारी लाभान्वित होंगे।
पुरानी पेंशन योजना बहाली पर अधिकारी-कर्मचारियों में जबर्दस्त उत्साह रायपुर कलेक्टोरेट परिसर में बजट देखने के लिए कर्मचारी संघों और आम नागरिकों में दिख रहा उत्साह, बड़ी स्क्रीन पर लोग एक साथ देख रहे हैं बजट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा पेश किया जा रहा है बजट.मुख्य मंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों में जश्न का माहौल ।