जगदलपुर । पुलिस ने नशे का कारोबार करने वालों की नकेल कस रखी है । इसी कड़ी मे रविवार को पुलिस ने दो तस्करों को धरदबोचा है ।
नगरनार टीआई शिवशंकर गैंदले ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक ट्रक में नमक की बोरियों में छिपाकर कुछ अवैध वस्तु लेकर ओडिशा
से जगदलपुर की तरफ जा रहे हैं । सूचना मिलते ही पुलिस ने धनपुंजी मैं स्थित फारेस्ट नाके के पास नाकाबंदी करते हुए वहां से गुजरने वाले वाहनों की सघन तलाशी लेना शुरू की । इसी दौरान पुलिस ने ओड़िसा की तरफ से आ रही ट्रक क्रमांक यूपी 43 टी 3367 को रोका । रोकने के बाद पुलिस ने वाहन की तलाशी ली । तलाशी के दौरान पुलिस ने ट्रक के पीछे नमक की बोरियों के नीचे छिपाकर रखा 180 किलो गांजा बरामद किया । इसकी कीमत 9 लाख रुपये बताया जा रहा था । पुलिस ने ट्रक पर सवार मालिक राम पासवान ( 55 ) निवासी उत्तर प्रदेश और मंगल प्रसाद ( 27 ) निवासी उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया । पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 20 ( ख ) के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जेल भेजा ।