CG- चन्द्रमौली शर्मा बने राजीव युवा मितान क्लब कसडोल विधानसभा के समन्वयक ….। चमन बहार
कसडोल।
छत्तीसगढ़ शासन की महती योजना राजीव युवा मितान क्लब के गठन एवं उसे गति प्रदान करने के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर विधानसभा समनव्यवकों की नियुक्ति की गई है। जिसमें राजीव युवा मितान क्लब के प्रदेश समन्वयक व भिलाई विधायक देवेंद्र यादव जी द्वारा कसडोल विधानसभा के छोटे से गांव के कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के महती योजना राजीव युवा मितान क्लब कसडोल विधानसभा का समन्वयक नियुक्त किया गया।
इस नियुक्ति के बाद चंद्रमौली शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक देवेंद्र यादव व कसडोल विधायक शकुंतला साहू ,राजीव युवा मितान क्लब के जिला समनव्यक सत्यनारायण ठाकुर के प्रति आभार व्यक्त किया ।
आपको बता दें कि चंद्रमौली शर्मा अभी कटगी ग्राम पंचायत के गौठान अध्यक्ष है जो अपने जिम्मेदारी और ईमानदार से काम कर रहे जिसको देखते इन्हें एक और पद दिया गया है। कहा इस नई जवाबदारी का दायित्व दिया गया है और इस दिए गए जवाबदारी का मैं पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से पालन करूँगा ।
कसडोल विधानसभा में राजीव युवा मितान क्लब योजना का गठन व क्लबों के कार्यों में जैसे सांस्कृतिक ,खेल,समाजिक गतिविधियों में सक्रियता को सुचारू रूप से गति प्रदान करने एवं क्लबों में प्रशिक्षण देने शासन की योजनाओं को राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए ये नियुक्ति की गई है । इस नियुक्ति से क्षेत्र और ग्राम के लोगो ने चंद्रमौली शर्मा को बधाई दी है और निरंतर राजनीति क्षेत्र मे आगे बढ़ने की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी है।