सवाल पूछता है चमन बहार – बलौदाबाजार : बच्चों से कराया स्कूल का पेंट, लेकिन जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं, शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों पर उठ रहे सवाल… पढ़े…। चमन बहार MEDIA 24X7

Chaman Bahar asks questions – Balodabazar: Children were made to paint the school, but no action was taken on the responsible, questions are being raised on the responsible of the education department… read… Chaman Bahar MEDIA 24X7

दिनेश देवांगन।

बलौदाबाजार।

जिले की एक ऐसा स्कूल जो कुछ महीनों से काफी सुर्खियों में है और क्यों ना रहे ऐसे कृत्य करने वाले शिक्षक पर बीईओ राधेलाल जायसवाल मेहरबान है साथ भी डीईओ भी मेहरबान है हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 16 जनवरी को चमन बहार MEDIA 24X7 ने स्कूली बच्चों द्वारा स्कूल की दीवालों की पुताई की खबर को प्रमुखता से दिखाया , फिर 19 जनवरी और 30 जनवरी को प्रभारी प्रधानपाठक चितेश्वर प्रसाद वर्मा और बीईओ राधेलाल जायसवाल की सारी करतूतों को प्रमुखता से दिया जिसके बाद भी अब तक यानी 2 महीने बाद भी डीईओ बलौदाबाजार चैनू सिंग ध्रुव द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की गई है। इस मामले पर हम चैनू सिंग ध्रुव जिला शिक्षा अधिकारी से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की जिसमें उन्होंने बताया कि ‘‘नही कोई कार्यवाही नही हुई है मैं बैठ ही नही पाया हुं कार्यवाही होगा-होगा” इसके बाद तकनीकी खराबी के कारण आवाज नही आ पाई । इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऐसे प्रधानपाठक जो बच्चों से नियम के खिलाफ काम कराते है और ऐसे बीईओ जो गाली-गलौज करता है इन पर डीईओ द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है क्योंकि 2 महीने के बाद भी इस मामले पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है , जो शिक्षा विभाग के धब्बा है ऐसे मे कई और प्रधानपाठकों द्वारा बच्चों से दीवालों की पुताई- लिपाई कराई जायेगी क्योंकि कार्यवाही हो ही नही रहा है। साथ ही दूसरे विकासखंड के बीईओ द्वारा भी पत्रकार से गाली-गलौज की भाषा में बात करेंगें। ये सिर्फ और सिर्फ शिक्षा विभाग के नाकामी साफ नजर आ रही है। ये एक ऐसा विभाग है जिसमें 7 महीनों तक किराये मे शिक्षिका लेकर पढ़ाई चलते रहा और किसी को कानों-कान खबर तक नहीं हुई और क्यों होगी क्योंकि संकूल प्रभारी कभी ऐसा स्कूल जाता ही नही होगा और बीईओ साल भर में भी ऐसा स्कूल चल दें तो काफी बढ़ी बात है । ये संकुल प्राचार्य और बीईओ सब स्कूल की खबर रखते हैं हालांकि कार्यवाही नहीं करते धीरे से मामला को दबाने की कोशिश करते है और ऐसा ही हुआ मामला किसी भी प्रकार सात महीने तक छुपा रहा जिसके बाद पर्दाफाश हुआ है, तो ना बीईओ राधेलाल जायसवाल द्वारा कोई कार्यवाही की और ना ही डीईओ चैनू सिंग ध्रुव द्वारा कोई कार्यवाही की गई इसके बाद कलेक्टर ने शिक्षक को निलंबित कर दिया।

सूचना का अधिकार आवेदन पत्र…

कसडोल शिक्षा विभाग, अंधेरे कसडोल चौपाट शिक्षा विभाग के अधिकारी…

शताब्दी पहले एक कहावत बनी थी अंधेर नगरी चौपट राजा जो बलौदाबाजार शिक्षा विभाग के अधिकारियों के ऊपर एकदम फिट बैठती है हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि क्या डीईओ को 2 महीने में भी कार्यवाही कारने का समय नही ? क्या 2 महीने से जिला शिक्षा कार्यालय में बैठ नही रहे हैं ? ये तमाम सवाल है जो शिक्षा विभाग की दुर्गति बता रहा है। आपको ये भी बता दें की डीईओ के पास दिया गया आवेदन में क्या-क्या कार्यवाही की गई इनकी जानकारी के लिए सूचना के अधिकार आवेदन पत्र लगाकर भी जानकारी चाही गई है जिसके बाद भी जानकारी नहीं मिल रही है, ये शिक्षा विभाग कहने से अच्छा कामचोर विभाग कहे तो कोई गलत बात नही होगा ।

देखें पुरानी खबर जो चमन बहार MEDIA 24X7 ने प्रमुखता से प्रकाशित किया…..

16 जनवरी की खबर…

कसडोल : शासकीय उच्च प्राथमिक शाला देवरीकला के प्रधानपाठक ने स्कूली बच्चों से दीवालों की पुताई कराई… यह लापरवाही 1 बार नहीं 2 बार की गई… शिक्षा के नाम पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़…BEO और DEO ने क्या कहा पढ़ें….। चमन बहार

19 जनवरी की खबर….

कसडोल BEO : BEO नहीं कर रहे कार्यवाही… बच्चों से दीवालों की पुताई मामले में BEO प्रधानपाठक पर मेहरबान…BEO और DEO ने मीडिया को कही यह बात….। चमन बहार

30 जनवरी की खबर…..

गाली-गलौज : खबर लगने के बाद बौखलाए BEO ने फोन पर की गाली-गलौज… आखिर क्यों नहीं हो रही प्रभारी प्रधानपाठक पर कार्रवाई ? कलेक्टर ,DEO समेत चार विभागों मे हुई शिकायत…. जाने पुरा मामला…। चमन बहार

error: Content is protected !!