CG : बेरोजगारी भत्ता ₹2500 : अगले महीने से मिलेगा बेरोजगारी भत्ता ₹2500 रुपए… किन-किन को मिलेगा पढ़े…आप क्या पात्र हैं या अपात्र पढ़ें…। चमन बहार

CG: Unemployment Allowance ₹ 2500: Unemployment Allowance ₹ 2500 will be available from next month… Read who will get it… Read whether you are eligible or ineligible..

रायपुर ।

छत्तीसगढ में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे लेकर बजट में ऐलान किया है। बेरोजगारी भत्ता किसे मिलेगा और किसे नहीं ? इसे लेकर असमंजस की स्थिति थी, लेकिन अब बेरोजगारी भत्ता को लेकर स्थिति साफ हो गया है। बेरोजगारी भत्ता अधिकतम 2 साल के लिए दिया जायेगा।

भत्ता के लिए पात्र युवाओं को पहले एक साल के लिए बेरोजगारी भत्ता मिलेगा, लेकिन अगर एक साल के भीतर उनका नियोजन नहीं होता है तो फिर भत्ता की समय अवधि एक साल के लिए और बढ़ायी जायेगी, लेकिन किसी भी कीमत में ये अवधि 2 साल से ज्यादा नहीं होगी।बेरोजगारी भत्ता उसे ही मिलेगा, जो छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो। आवेदक की उम्र 18 से 35 साल होगी। वहीं उसकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास की होगी। आवेदक के माता पिता की वार्षिक आय 2.50 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिये। परिवार में सिर्फ एक ही व्यक्ति को बेरोजगारी भत्ता मिलेगा।

पढ़े बेरोजगारी भत्ता के नियम व शर्तें… ZOOM करके पढ़ सकते हैं….

error: Content is protected !!