CG – मूसलाधार बारिश बनी जानलेवा… परिवार के सामने ही बाढ़ में बह गया युवक…नदी नाले उफान पर …. घर में घुसा बाढ़ का पानी…. ।चमन बहार

धमतरी। अब छत्तीसगढ़ में बारिश जानलेवा बन चुकी धमतरी मे मूसलाधार बारिश हो रहीं हैं। नदी-नाले उफान पर है, इन सबके बीच सुदूर इलाके के लोग जान जोखिम में डालकर उन्ही उफनते नालों के बीच गुजरने को मजबूर हैं। बीती रात उफनते नाले में एक व्यक्ति के बह जाने की खबर है।

घटना कुकरेल-बाँसपारा की है, जहां नाला पार करने के दौरान एक व्यक्ति के नाले में बह गया। घटना की संयुक्त क्लेक्टर ऋषिकेश तिवारी ने की है।जानकारी के मुताबिक बहा व्यक्ति ग्राम बनबगौद का रहने वाला है। नाले के पास में ही उसका घर है। पिछले कई घंटों की बारिश में घर में पानी घुस गया, जिसके बाद वो घर मे पानी भरने के कारण परिवार सहित बाहर निकल रहा था।

इस दौरान नाले में वो बह गया। बहे व्यक्ति का नाम जयपाल विश्वकर्मा है।‌‌घटना की सूचना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का काम शुरू किया। फिलहाल अभी तक जयपाल विश्वकर्मा का कोई पता नहीं चल गया है। मौके पर केरेगांव पुलिस पहुंची है, वहीं गोताखोरों की मदद से व्यक्ति की तलाश कर रही है। उफनते नदी नालों को पार नही करने प्रशासन ने अपील की है।

error: Content is protected !!