CG: ट्रक ने भाई- बहन को रौंदा… मौके पर मौत…भीड़ ने की चक्काजाम…। चमन बहार

CG: The truck ran over the brother-sister….the crowd did a chakkajaam…. Chaman Bahar
भिलाई।
छत्तीसगढ़ के भिलाई थाना क्षेत्र में हथखोज के इंजीनियरिंग पार्क के पास बड़ा हादसा हो गया। अकलोरडीह निवासी बाइक सवार सगे भाई बहन को ट्रक ने ठोकर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
मृतक भाई-बहन वार्ड पार्षद व एमआईसी सदस्य संतोषी निषाद के रिशतेदार थे।मिली जानकारी के अनुसार अकलोरडीह निवासी खोरबहरा निषाद की बेटी तारिणी निषाद (22) व हरीश निषाद (15) पावर हाउस मार्केट से बाइक पर घर के लिए निकले। बाइक को हरीश निषाद चला रहा था। दोनों छावनी चौक होते हुए हथखोज ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए अकलोरडीह की ओर जा रहे थे। इस दौरान अभी दोनों इंजीनियरिंग पार्क के पास पहुंचे ही थे की तेज रफ्तार ट्रक (MH 31- FC 6567) की चपेट में आ गए।हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहीं मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई।
आनन फानन में लोगों ने दोनों को सुपेला शास्त्री अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। हादसे के बाद मृतकों के घर पर मातम पसर गया है। मृतका तारिणी ग्रेजुएशन कर चुकी थी और हरीश निषाद ने नौवीं कक्षा तक पढ़ाई की थी। दोनों की हादसे में मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है। फिलहाल हादसे की पुरानी भिलाई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।