CG: फिर बढ़ने कोरोना वायरस कि केस…. पढ़ें पूरी खबर….
रायपुर। राज्य में गुरुवार को कोरोना वायरस के 31 नए मरीजों की पहचान की गई है , जबकि एक मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है, वहीं प्रदेश में आज 9 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है , प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.13 प्रतिशत है , दुर्ग , रायपुर और बस्तर में लगातार कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं ।
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में 9 लाख 92 हजार 97 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके है, अब कुल एक्टिव मरीज की संख्या 285 हैं । कोरोना वायरस से अब तक 13 हजार 575 लोगों की मौत हो चुकी है , राज्य में आज 23 हजार 331 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है ।
17 जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं ….
प्रदेश में आज 28 अक्टूबर को 17 जिलों बालोद , बेमेतरा , कबीरधाम , धमतरी , बलौदाबाजार , महासमुंद , मुंगेली , गौरेला पेंड्रा – मरवाही , सरगुजा , सूरजपुर , बलरामपुर , कोंडागांव , दंतेवाडा , सुकमा , कांकेर , नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है , 5 जिलों राजनांदगांव , गरियाबंद , बिलासपुर , कोरबा , कोरिया से 01-01 कोरोना संक्रमित पाए गए।