CG: विधायक पति से अर्जी लगाने पहुंची शिक्षिका पत्नी… विधायक मोहन मरकाम से मिले शिक्षक मोर्चा के पदाधिकारी…पत्नी को देख PCC चीफ रह गए हैरान…। चमन बहार

CG: Teacher’s wife reached to apply to MLA’s husband… Shikshak Morcha’s office bearers met MLA Mohan Markam… PCC chief was shocked to see his wife too

कोंडागांव।

पीसीसी चीफ व विधायक मोहन मरकाम की पत्नी मैना मरकाम शिक्षिका है, विधायक व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम उस वक्त हैरान रह गए, जब उनकी शिक्षिका पत्नी मैना मरकाम अपने विधायक पति से मिलने पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ पहुंची,मांगों का लेकर ज्ञापन सौंपने सभी पहुंचे थे, पत्नी को ज्ञापन सौंपने पहुंचा देख मरकाम ने चुटकी ली, शिक्षिका पत्नी ने हाथ जोड़कर उन्हें प्रणाम कर दिया।

ज्ञापन में शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर पुरानी पेंशन, वेतन विसंगति, क्रमोन्नति एवं OPS/NPS विकल्प के लिए समय सीमा में वृद्धि, शिक्षक एलबी संवर्ग को शिक्षाकर्मी के पद पर प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा की गणना करने, पूर्व सेवा शिक्षाकर्मी के पद पर प्रथम नियुक्ति के आधार पर पुरानी पेंशन के लिये कुल सेवा की गणना करने, पेंशन निर्धारण हेतु अर्हकारी सेवा को केंद्र सरकार की तरह 33 वर्ष की स्थान पर 20 वर्ष करने, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर करने, पूर्व सेवा अवधि प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर जन घोषणा पत्र के अनुसार क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करने,OPS/NPS हेतु अपरिवर्तनीय विकल्प चयन की अव्यवहारिक समय सीमा में 3 माह की वृद्धि करने संबंधी ज्ञापन सौंपा गया।

error: Content is protected !!