CG:स्कूली बच्ची से मारपीट,गाली- गलौज करने वाला शिक्षक सस्पेंड…संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग बस्तर ने जारी किया निलंबन आदेश…। चमन बहार

CG: Teacher suspended for assaulting, abusing a school child… Joint Director, Education Division Bastar issued suspension order

बीजापुर।

स्कूल में बच्ची से मारपीट मामले में कार्रवाई हुई। शिक्षक शेखर देवांगन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। शेखर देवांगन, शिक्षक एलबी, शासकीय माध्यमिक शाला भिनगाचल, वि.ख. भैरमगढ़, जिला बीजापुर के विरुद्ध छात्रा से मारपीट एवं गाली- गलौच करने के संबंध में शिकायत की पुष्टि हुई है।

संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग बस्तर ने निलंबन आदेश जारी किया है। निलंबन अवधि में शेखर देवांगन का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, भैरगढ़, जिला बीजापुर रहेगा व निलंबन काल में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

error: Content is protected !!