CG: चावल खरीदकर 4 करोड़ का भूगतान दबाया… दिल्ली-मुंबई के कारोबारियों पर जुर्म दर्ज…चावल खरीदकर नही दिये 4.14 करोड़ रुपए…। चमन बहार MEDIA 24X7

CG: Suppressed the payment of four crores by buying rice, crime registered against the businessmen of Delhi-Mumbai…Rs 4.14 crores were not given after buying rice…. Chaman Bahar MEDIA 24X7


तिल्दा के राइस मिलकर की रिपोर्ट पर पुलिस ने किया अपराध पंजीबद्ध..
2021 में चौदह करोड़ से ज्यादा का चावल मंगाया था आरोपियों ने…

तिल्दा।


तिल्दा निवासी राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने तिल्दा नेवरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है की किया एग्रो इंडस्ट्रीज प्रा0 लि0 थाणे ( महाराष्ट्र ) के डायरेक्टर अनिल मौर्या, ऋषि मौर्या एवं अमित गोयल द्वारा चांवल मकिया एग्रो इंडस्ट्रीज प्रा0 लि0 थाणे ( महाराष्ट्र ) के डायरेक्टर अनिल मौर्या, ऋष मौर्या एवं अमित गोयल द्वारा चांवल मंगवाकर व्यापारिक दुर्विनियोग कर 4,14,78,034 रूपये की धोखाधडी की है

उन्होंने ने रिपोर्ट में बताया है की वह अमित चांवल उद्योग के नाम से तिल्दा नेवरा में राईस मिल का संचालन करता है जहां चांवल का उत्पादन कर एक्सपोर्टर का काम करता है अक्टूबर 2021 में किया एग्रो इंड्रस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड थाणे ( महाराष्ट्र ) के डायरेक्टर अनिल मौर्या, ऋष. मौर्या निवासी मुंबई एवं अमित गोयल निवासी दिल्ली द्वारा उन्हे व्यवसायिक संपर्क में आये तथा इन लोगों के द्वारा उन्हे मीठी- मीठी बाते करते हुए अपने व्यपारिक विश्वास में ले लिया तथा ये लोग बताये कि देश- विदेश में चांवल के बडे एक्पोर्टर है तथा इस व्यपार से हमे करोडों का फायदा होता है इन लोगों ने उन्हें यह भी कहा कि यदि आप हम लोगों के साथ व्यपार करोगे तो आपको भी बहुत अधिक फायदा होगा तब उन्होंने इन पर व्यपारिक विश्वास करते हुए दिनांक 01 नवंबर 2021 से 14 दिसम्बर 2021 तक 5996.80 टन चांवल अनावेदकों को वि• न्न माध्यम से परिवहन किया गया। एवम अमित गोयल, अनिल मौर्या, ऋष• के द्वारा उन्हे व्यपार के विश्वास में लेकर 5996.80 टन चांवल का व्यपार करने हेतु स्वयं को नयश्त लिया गया तथा कहा कि आपके चांवलों को बेचे जाने पर जोभी आर्थिक लाभ होगा उसे हम देंगे किन्तु आज दिनांक तक मेरे एक्पोर्ट किये गये चावलों की रकम मुझे प्रदान नही की गई के मेरे द्वारा नयस्त किये गये व्यपारिक माल चांवल पर अपना पूर्ण कब्जा स्वामित्व नियंत्रण कर व्यपार के अनुक्रम में अपराधिक न्यास कर गंभीर अपराध किया है।

मेरे द्वारा अनावेदकों को प्रदान माल, चांवल के बिक्री रकम 13,53,53,338/रू में से मुझे 9,38,75,354/रू मुझे दिया गया है बचत रकम 4,14,78,034/रू को उपरोक्त डयरेक्टरो के पास कई बार जाकर मिलकर एवं फोन से शेष रकम का भूगतान करने कहने पर एक दो सप्ताह का समय मांगा गया किन्तु उक्त अनावेदको के द्वारा रकम का भू गतान आज दिनांक तक नही किया गया और अब रकम देने से साफ- साफ इंकार कर दिया गया है उनसे रकम के संबंध में बात करने पर गाली गलौज व धमकी चमकी दे रहे है। अमित गोयल के द्वारा गुमराह करने की नियत से पी0डी0सी0 चेक ( पोस्ट डेटेड चेक ) भेजने का आश्वासन दिया गया जिसे उन्होने ब्लू डार्ट कोरियर कंपनी के द्वारा दिनांक 09.05.2023 को पोस्ट के माध्यम से भेजा गया बताये जो आज दिनांक तक मुझे प्राप्त नही हुआ है।

उक्त रिफरेंस नंबर को ब्लू डार्ट कोरियर कंपनी में सर्च किया गया जो कोई रिकार्ड नही है। उक्त डयरेक्टरगणों द्वारा चांवल का डिलिवरी कराकर कुल रकम 4,14,78,034/रू का धोखाधडी कर मेरे से रिसीव किये माल चांवल का दुर्विनियोग किया गया है इस मामले में तिल्दा नेवरा थाने द्वारा 420,490,34 भादवी की तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है

error: Content is protected !!