CG: प्राथमिक शाला बया मे आकस्मिक निरीक्षण पर बंद पड़े मिले स्कूल….स्टाफ का 1 दिन का वेतन काटने निर्देश दिए…. संकुल प्राचार्य की बड़ी कार्रवाई….। चमनबहार
दिनेश देवांगन. कटगी
बलौदाबाजार। कसडोल ब्लाक के अंतर्गत आने वाला आदर्श शासकीय प्राथमिक शाला बया में संकुल प्राचार्य के द्वारा कार्रवाई देखने को मिला है, यहां के प्राथमिक शाला मे संकुल प्राचार्य के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें स्कूल की गेट पर ताला लटका मिला ।
आप को बता दें की इन दिनों जुलाई के महीने में बच्चों एडमिन होते हैं व स्कूल में पढ़ाई भी शुरू हो जाती है लेकिन आकस्मिक निरीक्षण में यहां की स्कूल बंद पाई गई जो पुरे स्टाप की लापरवाही का नतीजा समाने आया वहीं संकुल प्राचार्य ने पूरे स्टाफ के शिक्षक शिक्षिकाओं की एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं।