CG-स्कूल बंद : कल से सभी स्कूल बंद… कलेक्टर ने दिये आदेश…। चमन बहार

CG-School closed… All schools closed from tomorrow… Collector gave orders

बलरामपुर।

उत्तर प्रदेश में इन दिनों कोहरे से साथ भारी ठंड का कहर जारी है। मौसम को देखते हुए बलरामपुर में 4 जनवरी से 6 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के चलते डीएम ने यह आदेश दिया है। सभी बोर्ड के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए ये आदेश है। कलेक्टर विजय दयाराम ने आदेश जारी किया।

इन दिनों प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी है। बता दें कि उत्तर पश्चिमी भारत के कई राज्यों में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में घना कोहरा भी देखा जा रहा है। ऐसे में स्कूली बच्चों के लिए परेशानी बढ़ रही है। बच्चों को ध्यान में रखते हुए कई राज्यों में स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं तो कई राज्यों में स्कूल के समय में बदलाव किया गया है।

error: Content is protected !!