CG: छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज युवक -युवती परिचय सम्मेलन में कैंलेंडर का विमोचन…। चमन बहार

Release of calendar in Chhattisgarh Jheria Yadav Samaj Youth-Girls Introduction Conference.

रायपुर।

छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज पंजीयन क्रमांक 5066 का आदर्श विवाह एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन महादेव घाट रायपुर में कल दिनांक 22/01/2023 को छत्तीसगढ़ शासन के पिछड़ा वर्ग प्रधिकरण के उपाध्यक्ष एवं चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव एवं रायपुर विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन विकाश उपाध्याय जी के मुख्य अतिथि में एवं प्रदेश अध्यक्ष जगनिक यादव जी के अध्यक्षता में कृष्ण भगवान की आरती एवं छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत अरपा पैरी के धार के गीत से कार्यक्रम शुभारंभ हुआ।


अति विशिष्ट अतिथि में बाल संरक्षण सदस्य छत्तीसगढ़ शासन आशा संतोष यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष भगत यादव ,युवा अध्यक्ष केशव यादव,संरक्षण गौसेवक गौकरण यादव, रायपुर नगर अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव सुंदर यादव,महासमुन्द जिला अध्यक्ष राजू यादव ,आरती यादव रायगढ़ अध्यक्ष, सुरेंद्र यादव बलौदाबाजार अध्यक्ष, सीताराम यादव दुर्ग अध्यक्ष,मनोज यादव,चंद राम यादव ,धनेश यादव ,सुनीता यादव ,मनोज भावरिया, सोहन यादव ,पुष्कर यादव ,छगन यादव, प्रीतम यादव ,पतित यादव ,लालाराम यादव जी,प्यारे लाल यादव , शिवा यादव , आरती यादव,संतोष यादव ,प्रदेश के समस्त यादव समाज के कार्यकताओं एवं परिवार की उपस्थिति रही।


छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के मंच में 9 जोड़े वर वधुओ की समाज के प्रबुद्धजन एवं अतिथियों दौरा उपहार एवं आशीर्वाद दिए।समाज के दुलरुवा विधायक रामकुमार यादव ने
पांच लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के कारण ही गाय चराने वाला आज विधायक बना है,समाज की संगठन एवं एकता के कारण ही सफल हुआ है,रामकुमार यादव जी ने सभी जोड़ो को एक एक सायकल सभी नवदम्पति को उपहार स्वरूप दिए।


मुख्यातिथ्य ने छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज का कलेंडर
(चंदराम यादव) द्वारा विमोचन किया।
सभी प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का सम्मान प्रशस्ति पत्र एवं शाल श्री फल द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!