CG बारिश अलर्ट: भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी… मौसम विभाग ने दी चेतावनी… गरज चमक के साथ होगी बारिश… चमनबहार।

रायपुर। मानसून ने छत्तीसगढ़ में दस्तक दे दी है। मानसून के प्रदेश में पहुंचते ही मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतवानी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक कल (21 जून) को कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होगी। साथ ही प्रदेश के 1-2 स्थानों पर वज्रपात होने की भी संभावना है।

आज दिनांक 20 जून को प्रदेश के सभी भागों में मानसून पहुंच चुका है।दक्षिण-पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा पोरबंदर बडौदा शिवपुरी रीवा चरक है। एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका पश्चिम उत्तर प्रदेश से बांग्लादेश तक स्थित है।

एक द्रोणिका दक्षिण छत्तीसगढ़ से दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।प्रदेश में कल दिनांक 21 जून को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

प्रदेश में 1-2 स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने तथा भारी वर्षा होने की संभावना है।

error: Content is protected !!