CG NEWS: पापा ने बताया था करेंट आने पर पहले स्विच बन्द करना नन्ही बच्ची की सुझबुझ से बची दो जिंदगी” दादी और छोटे भाई को बचाया करेंट से….

तिल्दा नेवरा। तिल्दा समीपस्थ ग्राम पंचायत जलसो के आश्रित ग्राम नकटी (खपरी) में बीते सोमवार की सुबह पांचवी कक्षा की बच्ची भावना यदु पिता – केदार यादव ने अपनी सूझ बूझ से घर में होने वाली एक बड़ा हादसा होते होते टाल दी गई।

भावना को दादी बिरीन बाई घर में घरेलू काम करते हुवे अचानक कूलर के करेंट के चपेट में आ गई, पास ही खेल रहे भावना की भई रमाशंकर भी, दादी के साथ करंट से चिपक गया था भावना को जब एहसास हुआ, कि दादी और भाई घर में चल रहे एयरकूलर की चपेट में आ गए हैं

तब उन्होने अपने पिता की सीख को याद करते हुए तत्परता से और बड़ी सावधानी से विद्युत सप्लाई सप्लाई बंद की और चालकी से दादी और भाई के साथ होने वाली अल्हन से बचा लिया बच्ची की सूझबूझ और साहसिक कार्य से घर परिवार पंच सरपंच सभी सराहना कर रहे हैं।

error: Content is protected !!