CG NEWS: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट….. यहां-यहां हो सकती है बारिश के साथ वज्रपात….। चमन बहार

रायपुर।

राज्य में आज दिनांक 17 सितंबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात भी होने की संभावना है।

प्रदेश में 18 सितंबर से वर्षा का क्षेत्र और वर्षा की मात्रा में वृद्धि होने की संभावना बन रही है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर प्रदेश के मध्य भाग में स्थित है, इसके पूर्व-उत्तर-पूर्व दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है।

मानसून द्रोणिका बीकानेर, नारनौल, मध्य उत्तर प्रदेश, पटना, दीघा, और उसके बाद पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर- पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 1139.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से अब तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2249.9 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 526.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 875.4 मिमी, बलरामपुर में 854.3 मिमी, जशपुर में 906.5 मिमी, कोरिया में 801.4 मिमी, रायपुर में 809.5 मिमी, बलौदाबाजार में 1047.3 मिमी, गरियाबंद में 1134.9 मिमी, महासमुंद में 1068.3 मिमी, धमतरी में 1189.8 मिमी, बिलासपुर में 1297.8 मिमी, मुंगेली में 1174.8 मिमी, रायगढ़ में 1048.6 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1221.8 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

कोरबा में 1085.3 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1001.4 मिमी, दुर्ग में 924.8 मिमी, कबीरधाम में 1023.0 मिमी, राजनांदगांव में 1127.0 मिमी, बालोद में 1218.2 मिमी, बेमेतरा में 660.4 मिमी, बस्तर में 1650.0 मिमी, कोण्डागांव में 1174.7 मिमी, कांकेर में 1444.8 मिमी, नारायणपुर में 1312.6 मिमी, दंतेवाड़ा में 1697.3 मिमी और सुकमा में 1389.6 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

error: Content is protected !!