CG NEWS:छालीवुड में प्यार, सेक्स फिर धोखा: स्क्रिप्ट राइटर ने पहले जबरदस्ती की… फिर प्यार का झांसा देकर साल भर बनाया शारीरिक संबंध… हीरोइन ने कराया FIR…। चमनबहार
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक छॉलीवुड एक्ट्रेस से दुष्कर्म का मामला सामने आया है । आरोप है कि एक स्क्रिप्ट राइटर झांसा देकर अपने घर ले गया और फिर अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया । इसके बाद पुलिस में शिकायत न करने की धमकी दी और शादी का झांसा देकर करीब एक साल तक एक्ट्रेस का शोषण करता रहा । पीड़िता ने अब FIR दर्ज कराई है , जिसके बाद से सभी आरोपी फरार है । मोबाइल नंबर भी बंद आ रहे हैं ।
पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है । मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर – चांपा निवासी 23 साल की एक लड़की छत्तीसगढ़ी फिल्मों में हिरोइन है । फिल्मों में काम करने के दौरान उसकी पहचान मस्तूरी क्षेत्र के वेद परसदा गांव निवासी नारायण साहू से हुई थी । नारायण साहू छत्तीसगढ़ी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखता है और एक मूवी के प्रोडक्शन की तैयारी कर रहा है । एक्ट्रेस ने पुलिस को बताया कि अप्रैल 2021 में वह अपनी एक सहेली और नारायण साहू व उसके साथी नारायण भोई के साथ एक मूवी की शूटिंग के लिए रायपुर गई थी ।
शूटिंग खत्म होने के बाद चारों ट्रेन से रात करीब 11 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुंचे । वहां पर नारायण साहू ने एक्ट्रेस से कहा कि रात बहुत हो गई है । ऐसे में उनके साथ उनके गांव चले और वहां खाना खाने के बाद आराम कर सुबह चले जाना । एक ही फील्ड से होने के कारण एक्ट्रेस ने उस पर भरोसा कर लिया और अपनी सहेली के साथ नारायण साहू के घर पहुंच गई । वहां पर एक्ट्रेस और उसकी सहेली को एक कमरा दिया और खुद अपने साथी नारायण भोई के साथ दूसरे कमरे में सोने चला गया ।
एक्ट्रेस ने पुलिस को बताया कि देर रात नारायण साहू और नारायण भोई ने कमरे का दरवाजा खटखटाया । उसने जैसे ही दरवाजा खोला दोनों अंदर घुस आए और नारायण भोई उसकी सहेली को खींचकर दूसरे कमरे में ले जाकर बंद कर दिया । इसके बाद नारायण साहू ने एक्ट्रेस से दुष्कर्म किया । इस पर एक्ट्रेस ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो नारायण साहू ने उससे कहा कि वह प्यार करता है और शादी करना चाहता है ।
इस दौरान दो अन्य लोग आ गए । उन्होंने और नारायण भोई ने एफआईआर नहीं करने के लिए समझाया । उनकी बातों में आकर एक्ट्रेस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई और मार्च 2022 तक नारायण साहू के साथ लिव इन में रहने लगी । एक्ट्रेस का आरोप है कि जब भी वह शादी की बात करती नारायण साहू टाल जाता । अब उसने शादी से इनकार कर दिया है । इस पर एक्ट्रेस थाने पहुंची और एफआईआर दर्ज करवाई ।