CG नया जिला ब्रेकिंग: खैरागढ़ में छत से पोस्टर दिखाकर युवती ने पूछा- 17 अप्रैल के खैरागढ़ जिला बनही न कका … पढ़िए मुख्यमंत्री भूपेश ने क्या जवाब दिया….
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फोटो शेयर किया है। खैरागढ़ में छत से पोस्टर दिखाकर किशोरी ने पूछा की 17 अप्रैल के खैरागढ़ जिला बनही न कका। इस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवाब देते हुए लिखा की हव नोनी चिंता झन कर… कका अउ कांग्रेस के वादा नइ टूटए। अब यह ट्वीट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि खैरागढ़ की जनता ने मन बना लिया है वहां से कांग्रेस की प्रत्याशी यशोदा वर्मा प्रचंड बहुमत से चुनाव जीत रही है। छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं से खैरागढ़ का चुनाव नहीं संभल पा रहा इसीलिये भाजपा देश भर से भाजपा नेताओं को बुला कर भाजपा खैरागढ़ चुनाव लड़ने की औपचारिकता निभा रही है।