CG:23 दिसंबर से शुरू होगा MLA नाईट क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन…भंडोरा मे होगा मैच 21 हजार प्रथम पुरस्कार…। चमन बहार

CG: MLA Night Cricket Trophy will start from December 23… Match will be held in Bhandora, 21 thousand first prize…. Chaman Bahar

बिलाईगढ़।

ग्राम पंचायत भंडोरा में 23 दिसंबर से एमएलए नाईट क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन होने वाला है जिसमें प्रथम पुरस्कार 21हजार एक रुपए व द्वितीय पुरस्कार 10 हजार एक रुपए है साथ ही मैन ऑफ द सीरीज 1 हजार एक रुपए है, प्रवेश शुल्क 711 रुपए है। जिसमे मुख्य अतिथि चंद्रदेव राय संसदीय सचिव व बिलाईगढ़ विधायक , धनसाय साहू सरपंच भंडोरा अध्यक्ष प्राथमिक साख सह समिति रामपुर है ‌। यह आयोजन ग्रामवासियों के द्वारा किया जा रहा है। भंडोरा पवनी से दक्षिण दिशा की ओर 5 किलोमीटर दूर स्थित है।

error: Content is protected !!