CG: कलेक्ट्रेट में एक ही विभाग में सालों से जमे लिपिकों का हुआ तबादला…. देखें लिस्ट… किन्हें कहां की मिली जिम्मेदारी…। चमन बहार

CG: In the Collectorate, the clerks frozen in the same department for years were transferred…. See the list… Who got the responsibility of where.

रायगढ़।

जिले में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है. कलेक्ट्रेट में सालों से एक ही पोस्ट पर जमे लिपिकों का उन्होंने प्रभार बदल दिया है जारी लिस्ट के मुताबिक, कलेक्ट्रेट में राजस्व विभाग के 37 लिपिकों के प्रभार में फेरबदल किया गया है, जिसमें वरिष्ठ लिपिकों के भी प्रभार बदले गए हैं, इनमें स्टेनो के साथ ही रीडर कलेक्टर, भू-अर्जन, सहायक अधीक्षक, राजस्व लेखापाल, अपर कलेक्टर स्टेनो, जिला नाजिर जैसे प्रभार बदले गए हैं।

देखें लिस्ट….

error: Content is protected !!