CG: IAS रानू साहू तीन दिन की ईडी रिमांड… मुश्किलें बढ़ी… जाने पूरी खबर …। चमन बहार

CG: IAS Ranu Sahu ED remand for three days… Difficulties increased…

रायपुर।

आईएएस अफसर रानू साहू को कुछ देर रायपुर कोर्ट में पेश किया गया था । शुक्रवार को ईडी की टीम देवेंद्र नगर ऑफिसर कॉलोनी स्थित उनके घर पर छापा मारा था। आज सुबह उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है।ईडी को 25 जुलाई को रानू साहू को फिर से कोर्ट में पेश करना होगा।ईडी विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में आईएएस रानू साहू को पेश करके 14 दिन की रिमांड मांगी थी। आईएएस रानू साहू की ओर से कोर्ट में पेश हुए वकील फैजल रिजवी ने बताया कि ईडी ने 14 दिन की रिमांड मागी थी। कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड मंजूर की है।

उन्‍होने बताया कि आईएएस रानू को भी कोयला से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया गया है। रिजवी ने बताया कि अक्‍टूबर 2022 से जनवरी 2023 तक ईडी ने जब-जब आईएएस साहू को बुलाया तब- तब वे ईडी के कार्यालय गईं। जनवरी 2023 के बाद से आज तक ईडी ने उन्‍हें कोई सम्‍मन जारी नहीं किया है। रिजवी ने बताया कि ईडी आईएएस साहू के माता-पिता की जो संपत्ति अटैच की है वह 2019 के पहले खरीदी गई है और संपत्ति से आईएएस साहू का कोई संबंध नहीं है। जिन लोगों ने संपत्ति बेची है वे भी रानू साहू को नहीं पहचानते हैं। इसके बावजूद रानू साहू को गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट में हमने ईडी की इस कार्यवाही का विरोध किया है।

error: Content is protected !!