CG- छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके…. तीनों जिलों मे महसूस किये भूकंप के झटके…..। चमन बहार

अम्बिकापुर।

अभी अभी छत्तीसगढ़ के कोरिया ,अम्बिकापुर , कोरबा और कई जिले से बड़ी खबर निकल कर आ रही है फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर इसकी क्षमता 4.7 थी। इस लिहाज से यह अब तक छत्तीसगढ़ के किसी हिस्से में सबसे ज्यादा तीव्रता वाले भूकंप के झटके हैं। एक महीने के अंदर यहां तीसरी बार भूकंप के झटके लगे हैं।सुबह करीब 11 बजे अंबिकापुर में लोगों ने भूकंप महूसस किया। हालांकि भूकंप का असर काफी कम वक्त के लिए रहा, लेकिन इतने कम वक्त में ही लोगों के मन में दहशत फैल गयी।

अंबिकापुर के अलावे रामानुजनगर में भी भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किया, वहीं प्रेमनगर में अभी तुरंत भूकंप का झटका आया है। कोरियाके गिरजापुर में सुबह 11.57 पर लोगों ने भूकंप महसूस किये। कुछ सेकंड का ही भूकंप का असर दिखा, यहां भी कोई नुकसान की खबर नहीं है। 11:00 बजकर 58 मिनट में परशुरामपुर में भी झटका लगा है।

रामानुजनगर में भूकंप का झटका 11.58 बजे लोगों ने महसूस किया। 11.57 पर भुवनेश्वरपुर, नारायणपुर में भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किये। जानकारी के मुताबिक सूरजपुर से 15 किलोमीटर दूर भूकंप का केंद्र था ।इससे पहले जुलाई में दूसरी बार बैकुंठपुर में भूकंप के झटके महससू किए गए। इससे पहले 11 जुलाई को 4.3 तीव्रता का झटका आया था।

उस समय जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था। तब भी दो सेकेंड के लिए ही झटके लगे थे और केंद्र बैकुंठपुर से पश्चिम-उत्तर दिशा में 16 किमी दूर और जमीन से 10 किमी अंदर था। इससे पहले 16 मार्च को भी अंबिकापुर संभाग में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। तब रिक्टर पैमाने पर 3.1 तीव्रता के भूकंप मापा गया था।

error: Content is protected !!