CG: राशनकार्ड के सभी सदस्यों का ई-केवाईसी अब 31 जुलाई तक…कलेक्टर ने की अपील जल्द ही करवाएं ई-केवाईसी…। चमन बहार
CG: E-KYC of all the members of the ration card now till 31st July… Collector appeals to get e-KYC done soon
बलौदाबाजार।
भारत सरकार के निर्देशानुसार एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के हितग्राहियों का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी की कार्रवाई अब 31 जुलाई 2023 तक किया जाएगा। एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के पूर्ण क्रियान्वयन के लिए सभी राशनकार्ड हितग्राहियों के आधार की जानकारी प्रमाणीकृत होना आवश्यक है।
राशनकार्ड में हितग्राहियों के आधार की जानकारी गलत दर्ज होने तथा आधार की जानकारी प्रमाणीकृत नहीं होने के कारण आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न वितरण में समस्या बनी रहती है। विभागीय डेटाबेस में जिन हितग्राहियों का आधार दर्ज है। उनके आधार की जानकारी का प्रमाणीकरण ई-केवाईसी के माध्यम से किया जाना अनिवार्य है। जिले में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों को प्रदान किये गये ई-पॉस उपकरण में ई-केवाईसी की सुविधा उपलब्ध है, जो पूर्णत: नि:शुल्क है।
ई-केवाईसी की कार्रवाई के लिए राशनकार्डधारी मुखिया एवं राशनकार्ड में दर्ज सभी सदस्य अपने-अपने आधार नंबर के साथ शासकीय उचित मूल्य दुकान पहुँचेंगे। जिसके बाद ही विके्रता द्वारा ई-पॉस उपकरण में प्रत्येक सदस्य के आधार नंबर की पृथक-पृथक प्रविष्टि कर उनका फ्रिंगर प्रिंट स्कैन करवाकर ई-केवाईसी पूर्ण किया जा सकेगा।
कलेक्टर चंदन कुमार ने आज जिले के सभी राशन कार्ड धारियों से अपील करते हुए की कहा कि खाद्यान्न का लाभ लेने के लिए राशनकार्ड का अनिवार्य रूप से ई-केवाईसी 31जुलाई तक करवा लेवे।
उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 564 शासकीय उचित मूल्य की दुकानें संचालित है तथा कुल 3 लाख 34 हजार 310 राशनकार्ड प्रचलित है। प्रचलित राशनकार्ड में सदस्य के रूप में दर्ज 12 लाख 57 हजार 162 हितग्राहियों में से अब तक 5 लाख 11 हजार 340 हितग्राहियों द्वारा अपने उचित मूल्य दुकान में जाकर ई- केवाईसी का कार्य करा लिया गया है।
जिले के राशनकार्ड हितग्राहियों से 31 जुलाई 2023 के पूर्व अपने एवं राशनकार्ड में दर्ज सभी सदस्यों के आधार नंबर के साथ शासकीय उचित मूल्य दुकान पहुंचकर ई-पास उपकरण के माध्यम से प्रत्येक सदस्य के आधार नंबर की पृथक-पृथक प्रविष्टि एवं फिंगर प्रिंट स्कैन करवाकर ई-केवाईसी की कार्रवाई पूर्ण करवाने की अपील कलेक्टर चंदन कुमार के द्वारा की गयी है।
कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए खाद्य विभाग में ई-केवाईसी की सुविधा…
कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश एवं खाद्य अधिकारी विमल दुबे के प्रयास से जिला कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए खाद्य शाखा में ही ई-केवाईसी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।