CG: मादा भालू के शावक की निगरानी मे जुटा वन विभाग : महिला सरपंच पर हमले के बाद मादा भालू ने खेत मे अपने बच्चे को छोड़ दिया… शावक की देख- रेख मे वन विभाग… ड्रोन से हो रही निगरानी… पल- पल की जानकारी ले रहे वन अधिकारी …। चमन बहार
Department engaged in monitoring the cub of the female bear: The female bear left her child in the field after the attack on the female sarpanch … Forest department in the care of the cub … Forest officials taking information every moment
सारंगढ़ -बिलाईगढ़।
बिलाईगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत लिमतरी में विगत एक सप्ताह पहले मादा भालू के हमले से 1 महिला सरपंच बुरी तरह से घायल हो गई थी। जिसे तत्कालिक सहायता के रूप में वन विभाग के द्वारा 5 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग किया गया था । जिनका उपचार अभी जारी है वहीं वन विभाग के मुताबिक जिस स्थान पर मादा भालू ने महिला के ऊपर हमला किया था उसी खेत के एक पेड़ जिनमें खोखला पेड़ के खोखले में मादा भालू ने अपने शावक को सुरक्षित रखा था।
जिनकी जानकारी होने पर वन मंडल अधिकारी बलौदाबाजार के दिशा निर्देश में ड्रोन कैमरा के माध्यम से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर उनका सतत् निगरानी किया जा रहा था। आज पता चला कि उक्त मादा भालू अपने शावक को लेकर कहीं अन्यत्र सुरक्षित चला गया है तथा मादा भालू को लिमतरी के दोडिहा तालाब के पास देखा गया है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी बिलाईगढ़ मोहम्मद आसिफ खान ने मादा भालू एवं उनकी शावक की निगरानी के लिए अपने वन कर्मचारियों डिप्टी रेंजर नटवर लाल वर्मा, बी एफओ लक्ष्मण साहू ,वनरक्षक पुष्पेंद्र बघेल, गोपाल देवांगन, खेमराज साहू ,जनक राम कवर ,अरविंद कर्ष, धर्मेंद्र कर्ष, यादराम हिरवानी आदि का ड्यूटी लगाया था जिनके द्वारा सतत निगरानी किया जा रहा है।
बिलाईगढ़ वन रेंजर आसिफ खान ने लिमतरी ,नरधा व अगल बगल के गांव के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि धान कटाई कार्य सावधानीपूर्वक देख- ताक कर करें व जंगल की ओर ना जाये ।