CG COLLEGE : केमिस्ट्री में 90 फीसदी स्टूडेंट्स हो गये फेल….40 को मिले शून्य नंबर… कॉलेज पर लगा लापरवाही का आरोप….। चमन बहार

CG COLLEGE: 90 percent students failed in Chemistry….40 got zero marks…College was accused of negligence…

सरगुजा।

ख़राब रिजल्ट आने पर छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में स्थित संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय (SGGU) के द्वारा बीएससी द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में केमिस्ट्री विषय में 90 फीसदी विद्यार्थी अनुत्तीर्ण घोषित हुए एवं 40 विद्यार्थियों को शून्य अंक प्राप्त हुए। जिससे विद्यार्थियों के द्वारा विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ त्रुटिपूर्ण परिणाम जारी करने और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगा विश्वविद्यालय की प्रशासनिक भवन के समक्ष जमकर नारेबाजी की गई और कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया। इधर विश्वविद्यालय प्रबंधन के द्वारा विद्यार्थियों के आरोपों का खंडन करते हुए लिखे गए उत्तर पुस्तिका के अनुसार ही परिणाम जारी करने की जानकारी दी गई है।

विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रबंधन के द्वारा कभी प्रश्न पत्र में तो कभी परिणाम में त्रुटि की जा रही है। विधि संकाय की परीक्षा में कोर्स से बाहर के प्रश्न पूछे जाने का भी आरोप लगा था।

परीक्षा परिणाम विलंब से घोषित किए जाने के बावजूद त्रुटि की जा रही है। बीएससी द्वितीय वर्ष के परिणाम में प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित बताया गया है। इन त्रुटियों के चलते विद्यार्थियों को बार-बार विश्वविद्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है।

error: Content is protected !!