CG: छत्तीसगढ़ मे बढे़गी ठंड… ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी…जाने मौसम की पूरी जानकारी…। चमन बहार

CG: Cold will increase in Chhattisgarh… Orange and Yellow alert issued… Know complete weather information…

रायपुर।

मौसम विभाग ने कोहरा की चेतावनी जारी की है। 3 दिनों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऑरेंज अलर्ट अनुसार दिनांक 3 जनवरी से 4 जनवरी तक प्रातः काल से प्रदेश के जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, पेंडरा रोड व कोरबा जिलों मे एक दो पॉकेट में प्रातः काल में मध्यम से घना कोहरा छाने की अति संभावना है। येलो अलर्ट अनुसार दिनांक 3 जनवरी से 4 जनवरी तक प्रातः काल से प्रदेश के कवर्धा, बिलासपुर, जांजगीर, रायगढ़ जिलों और इससे लगे जिलों मे एक दो पॉकेट में प्रातःकाल में विरल से मध्यम कोहरा छाने की अति संभावना है।

येलो अलर्ट अनुसार दिनांक 4 जनवरी से 5 जनवरी तक प्रातः काल से प्रदेश के कवर्धा, बिलासपुर, जांजगीर, रायगढ़ जिलों और इससे लगे जिलों मे एक दो पॉकेट में प्रातःकाल में विरल से मध्यम कोहरा छाने की अति संभावना है। प्रदेश के जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, पेंडरा रोड, कोरबा जिलों और इससे लगे जिलों में एक दो पॉकेट में प्रातः काल में विरल से मध्यम कोहरा छाने की अति संभावना है।

error: Content is protected !!