CG: कल कसडोल विधानसभा क्षेत्र मे आयेंगे CM भूपेश बघेल….कटगी का भाग्य कल खुल सकता है…. पढ़ें कैसे खुलेगा भाग्य…। चमन बहार

cg-cm-bhupesh-baghel-will-come-to-kasdol-assembly-constituency-tomorrow-katgis-fate-may-open-tomorrow-read-how-luck-will-o

दिनेश देवांगन.

कटगी।

कल 22 दिसंबर को कल कसडोल विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आयेंगे प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में भेंट – मुलाकात कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इसी प्रकार कल कसडोल विधानसभा क्षेत्र मे भेंट-मुलाकात कार्यक्रम आयोजित होगा। मुख्यमंत्री से कटगी ग्राम के लोगों को काफी आस है की कटगी का भी कुछ विकास हो साथ ही गांव की अवश्य घोषणा भी करें।‌‌यानी कहा जाये तो कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कटगी का भाग्य कल सुनिश्चित होगा।

कटगी के लोगों की प्रमुख मांग…. ‌

01.कटगी मे हाईस्कूल तो 40-50 साल पहले से बनी है लेकिन महाविद्यालय नही बनी है हालांकि 2 साल पहले से ही जगह का चयन हो गया है लेकिन नहीं बना पाई है इसके चलते छात्रों को काफी तकलीफ होती है कटगी मे महाविद्यालय बनने से समस्या कम होगी , उम्मीद है कि कटगी मे कालेज बनने की घोषणा करेंगे।

02. तहसील कार्यालय के लिए 10-12 किलोमीटर दूर कसडोल जाना पड़ता है अगर कटगी मे भी तहसील कार्यालय बनेगी तो लोगों की समस्या कम होगी लोगों को आस है कि तहसील कार्यालय की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किया जायेगा।

03. हर साल गर्मी के दिनों मे कटगी क्षेत्र का जलस्तर काफी नीचे चली जाती है जिसके चलते लोगों को गर्मी के दिनों मे बुंद- बुंद पानी के लिए तरसना पड़ता है, इसका जलस्तर बढ़ने के लिए कटगी जोंक नदी में चैक डैम बनने से गांव समेत क्षेत्र की जलस्तर मे बढ़ोतरी देखने को मिलेगा । हालांकि भाजपा की सरकार से यह मांग किया गया था लेकिन उनके कार्यकाल में कुछ भी नही बन पाई। लोगों को काफी उम्मीदें हैं की चैक डैम बनने की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश द्वारा किया जायेगा।

04. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की भी कमी कटगी मे हांलांकि यह मांग लगभग पूरी हो सकती है।

05.कटगी को नगर पंचायत बनने की सम्भावना भी है ।

06. कटगी मे पुलिस चौकी की कमी है पुलिस चौकी बनाने की भी घोषणा कर सकते हैं।

अब देखना यह होगा कि कटगी की कौन- कौन सी मांगे पूरी होती है।

error: Content is protected !!