CG : आज छत्तीसगढ़ के सभी स्कूल शाम 6:30 बजे तक खुले रहेंगे… आदेश जारी… पढ़ें क्या है कारण…। चमन बहार

दिनेश देवांगन.

रायपुर ।

आज स्कूल शाम 6.30 बजे तक खुले रहेंगे। इस बाबत समग्र शिक्षा ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मिशन समन्वयकों को निर्देश जारी कर दिया है। भारत सरकार की तरफ से मिले निर्देश के बाद समग्र शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलो में चंद्रयान 3 के चंद्रमा पर लैंडिंग का लाइव प्रसारण का निर्देश दिया है।
जारी निर्देश के आनुसार आज दिनाक 23/08/2023 को प्रदेश के सभी स्कूलों, केजीबीवी, पोटा केबिन में आज शाम 5.30 बजे से 6.30 तक विशेष सभा का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए लाइव प्रसारण की व्यवस्था के निर्देश दिये गये हैं। वहीं जहां लाइव प्रसारण नहीं हो सके, वहां अगले दिन सुबह की सभा में इसकी रिकार्डिंग दिखाने की व्यवस्था का निर्देश दिया गया है।

देखे लाइव…..

चंद्रायन 3 कामयाब हुआ तो बदल जाएगा भारत का इतिहास चंद्रयान-3 के इस पूरे मिशन को ISRO की वेबसाइट https://www.isro.gov.inऔर YouTube चैनल से लाइव (ISRO Official ) करेगा।

देखे आदेश…

error: Content is protected !!