CG: पटवारी संघ ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी…. निलंबित चारों पटवारियों को बिना किसी शर्त के बहाली करने की मांग…जाने पूरा मामला…। चमन बहार
CG: Patwari Sangh warns of fierce agitation… Demand for reinstatement of all the four suspended Patwaris unconditionally… Know the whole matter…. Chaman Bahar
दुर्ग।
राजस्व पटवारी संघ दुर्ग की आज एक आपातकालीन बैठक में जिले के समस्त पटवारियों ने नियम विरुद्ध किये गये निलंबन के विरोध में राजस्व पटवारी संघ जिला दुर्ग एकजुट हुआ । नियम विरुद्ध कार्यवाही से पीड़ित चारों पटवारियों के पक्ष में संघ खड़ा हुआ संघ द्वारा चारों पटवारियों के शीघ्र ही बिना शर्त बहाली की मांग जिला प्रशासन के समक्ष रखी है। 28 फरवरी को सभी संघ के पदाधिकारी एवं पटवारी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी पीड़ा से अवगत कराते हुए चारों पटवारियों के बहाली का मांग भी रखेंगे।
आज के इस बैठक में निम्न प्रस्ताव पारित किया।सभी पटवारी जो किसानों के हित मे अपने खर्चे से ऑन लाइन कार्य करते थे उसका बहिष्कार करेंगे कोई भी पटवारी अपने निजी खर्चे या कंप्यूटर से शासकीय कार्य नही करेगा। तहसील कार्यालय में उपलब्ध शासकीय कम्प्यूटर में शासन के अनुसार कार्यलीन समय मे रोस्टर बनाने पर वहाँ उपस्थित होकर ऑन लाइन कार्य करेंगे। जब तक साधन एव संशाधन उपलब्ध नहीं कराया जाएगा तब तक समस्त पटवारी इसी प्रकार से कार्य करेंगे ।
1.सभी पटवारी व्हाट्सएप पर ऑफिसियल ग्रुप का त्याग करेंगे।
2. अधिकारियों के मनमानी रवैया एवम दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही के खिलाफ जिले के समस्त पटवारी 28 फरवरी को एक दिवसीय सांकेतिक आंदोलन करेंगे।
3.कलेक्टर को नियम विरुद्ध किये गए स्थानातंरण को समाप्त करने एवं आन लाइन कार्य से सम्बंधित पटवारियों की परेशान से अवगत कराने ज्ञापन सौपेंगे। एवं राजस्व पटवारी संघ में लिये गए अन्य प्रस्ताव का भी ज्ञापन सौपेंगे।आज की बैठक जिला अध्यक्ष प्रमोद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई जिसको तहसील अध्यक्ष पाटन ताराचंद मेश्राम, तहसील अध्यक्ष धमधा रविकांत परगनिहा, तहसील सचिव खूबलाल देशमुख ने भी अधिकारियों के बेवजह पटवारियों को प्रताड़ित किये जाने के मामले में अपने विचार रखे।
उक्त बैठक में जिले के समस्त पटवारी उपस्थित थे। जिन्होंने ध्वनिमत एवम हाथ उठाकर लिये गए सभी प्रस्ताव को पारित किया।पटवारियों का निलंबन नियम विरुद्ध आज की बैठक में राजस्व पटवारी संघ के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पटवारी पिंकेश जायसवाल, केशवलाल साहू, योगेंद्र बन्धिया, नवीन मिश्रा के निलंबन को नियम विरुद्ध बताया गया है। इन चारों पटवारियों को राजस्व पटवारी संघ दुर्ग ने एक सफ्ताह में बहाल करने की मांग रखी हैं । अगर निलंबित पटवारियों की बहाली नहीं की जाती है तो आगामी समय मे उग्र आंदोलन करने में पटवारी संघ बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
शासन से अब तक नहीं मिले डिजिटल डिवाइसेस ….
शासन के द्वारा राजस्व विभाग के पटवारियों से संबंधित सभी कार्य को करने की अनिवार्यता ऑनलाइन कर दी गई है परंतु ऑनलाइन कार्य के लिए इंटरनेट सुविधा राज्य के समस्त पटवारियों नहीं दिए गए हैं साथ ही साथ ऑनलाइन कार्य के लिए आवश्यक डिजिटल डिवाइस डेस्कटॉप, लैपटॉप अथवा टैब भी नहीं दिए गए हैं । परंतु शासन के द्वारा ऑनलाइन कार्य की अनिवार्यता को लागू करने के कारण राज्य के समस्त पटवारियों के द्वारा डिजिटल डिवाइस एवं इंटरनेट सुविधा स्वयं वाहन करते हुए यह सभी कार्य किए जा रहे हैं। इन कार्य को करने के कारण प्रति माह सभी पटवारियों को हजारों रुपए अपनी सुविधा ऑनलाइन कार्य अपने जेब से लगाने पड़ते हैं।