CG CORONA BREAKING : छत्तीसगढ़ में OMICRON BF-7 की आहट से दहशत… यूएस से आई मां-बेटी की कोरोना पॉजिटिव…जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा सैंपल… पढ़ें पुरा खबर….। चमन बहार
CG CORONA BREAKING: Panic due to sound of OMICRON BF-7 in Chhattisgarh… Corona positive of mother-daughter from US… Sample will be sent for genome sequencing… Read full news….
रायपुर।
चीन समेत अन्य देशों में बढ़ते कोरोना के मामले ने सबकी चिंता बढ़ा दी है,छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए वेरिएंट Omicron BF-7 की आहट से दहशत का माहौल है, रायपुर में मां बेटी के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। कोरोना फ़्री राज्य हो चुके छतीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना अपनी रफ्तार पकड़ रहा है। कोरोना का नया वैरिएंट होने के खतरे के चलते सभी का सैम्पल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जयेगा ।मिली जानकारी के अनुसार दोनो मां बेटी अभी विदेश से लौटे हैं।
आज स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया की समीक्षा बैठक में हुए शामिल छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री और सचिव के साथ हुई ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मंडाविया ने बैठक में देश में कोविड-19 से निपटने की तैयारियों और जरुरी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी राज्यों में जीनोम सिक्वेंसिंग और परीक्षण बढ़ाने पर जोर देते हुए इसकी लगातार निगरानी के निर्देश दिए।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों को अस्पतालों में कोरोना की रोकथाम और नियंत्रण से जुड़ी बुनियादी ढांचागत सुविधाओं का त्वरित परिचालन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने मास्क पहनने सहित कोविड-उपुयक्त व्यवहार का व्यापकता से पालन करवाने की सलाह दी। उन्होंने ज्यादा जोखिम वाले बुजुर्गों और कमजोर समूहों के लिए कोरोना से बचाव के टीके के एहतियाती खुराक अनिवार्यतः लगवाने पर भी जोर दिया।