CG ब्रेकिंग : CM भूपेश ने कटगी को ठगा ? कटगी की एक भी मांग पुरी नही हुई… कटगी के लोगों ने क्यों संसदीय सचिव चंद्रदेव राय को बताया अच्छा…कटगी ने कसडोल विधायक शकुंतला साहु को क्या कहा पढ़ें… । चमन बहार
CG Breaking: CM Bhupesh cheated Katgi? Not even a single demand of Katgi was fulfilled… Why did the people of Katgi tell Chandradev Rai to be good… read what Kasdol MLA Shakuntala Sahu said
दिनेश देवांगन.
कटगी।
आज कसडोल विधानसभा के दो जगहो पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट -मुलाकात कार्यक्रम किया जिसमे टोटल 25 घोषणा की गई। ओड़ान में 14 बड़ी घोषणाएं और लाहोद में 11 बड़ी घोषणाएं हुई । इन दोनों जगहों मे तो 25 बड़ी घोषणाएं कर दी लेकिन कटगी पुर्ण रुप से पीछे रह गया ।
आपको बता दें कि कटगी ग्राम के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसी प्रकार की कोई भी घोषणा नही की हालांकि चमन बहार MEDIA 24X7 ने पहले ही कटगी के लोगों की मांग को प्रमुखता से दिखाने का प्रयास किया और भेंट-मुलाकात कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री भूपेश से काफी उम्मीद थी कि कम से कम महाविद्यालय और स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल दी जाये करके लेकिन यहां एक भी मांग पुरी नही हुई जो शर्मनाक बात है जोंक नदी पर बसे यह कटगी गांव कसडोल विधानसभा क्षेत्र का सबसे बड़ा ग्राम पंचायत है जिसके बाद भी यहां के लोगों को ठगा गया है ।
कटगी के लोगों ने विधायक चंद्रदेव राय को अच्छा बताया…
लोगों ने कहा कि बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय अपने क्षेत्र के लोगों के लिए काफी अच्छी तरह से काम कर रहे है उनकी करोड़ों रुपयों की मांग को मुख्यमंत्री ने पुरी किया साथ ही जहां -जहां नगर पंचायत बनने से लेकर एसडीएम कार्यालय, बैंक, स्कूल खोलने की घोषणा की जिससे खुश होकर क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री और संसदीय सचिव चंद्रदेव राय का आभार व्यक्त किया है। तो वही विधायक शकुंतला साहु से कटगी के लोगों काफी नाराज हैं क्योंकि कांग्रेस सरकार की 4 चार पुरी हो गई है अब एक ही साल बच गई है जो भी विकास गांव का होना था वो आज भेंट -मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल घोषणा करते लेकिन शर्म की बात है कि कटगी के लिए कोई भी घोषणा नही हुई। कटगी कसडोल विधानसभा क्षेत्र के सबसे अंतिम गांव है इस कारण छोड़ दिया गया है ऐसा भी लोगों का कहना है,कटगी की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है।